कोलकत्ता नाइटराइडर्स की टीम से मुंबई इंडियंस की टीम तक का सफर तय करने वाले जोरदार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को अगर आप अभ्यास करते देखेंगे तो खुद ब खुद समझ जायेंगे की क्यों उन्हें भारत का 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जा रहा है।
नई दिल्ली। कोलकत्ता नाइटराइडर्स की टीम से मुंबई इंडियंस की टीम तक का सफर तय करने वाले जोरदार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को अगर आप अभ्यास करते देखेंगे तो खुद ब खुद समझ जायेंगे की क्यों उन्हें भारत का 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जा रहा है। केवल आईपीएल में ही नहीं भारतीय टीम के लिए खेलने के मिले मौके को सूर्य ने जिस तरीकें से भुनाया है वो काबिलेतारीफ है। उनकी टीम मुंबई इंडियंस को मंगलवार को अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।
मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने दो विकेट से हरा दिया था। वहीं केकेआर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 रनों से जीत दर्ज की। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो शेयर किया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि किस तरह से वह किसी मैच के लिए तैयारी करते हैं और उनकी शानदार बल्लेबाजी के पीछे क्या है उनका टॉप सीक्रेट। सूर्यकुमार ने बताया कि मैच से पहले का रूटीन वह फॉलो करते हैं और ज्यादा कुछ सोचते नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैच से पहले अगर आप अच्छे स्पेस और अच्छे जोन में होते हैं, तो और किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता है।