HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: आईपीएल के अगले सत्र में इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच बनेंगे आशीष नेहरा

IPL 2022: आईपीएल के अगले सत्र में इस फ्रेंचाइजी के हेड कोच बनेंगे आशीष नेहरा

साल 2022 में होने वाले आईपीएल के अगले सत्र के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अहमदाबाद टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। बता दें कि अगले सत्र में आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। साल 2022 में होने वाले आईपीएल(IPL 2022) के अगले सत्र के लिए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को अहमदाबाद टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। बता दें कि अगले सत्र में आईपीएल में दो नई फ्रेंचाइजी की टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें अगले साल से टूर्नामेंट में खेलते नजर आयेंगी। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अहमदाबाद आईपीएल टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी(Vikram Solanki) इसके क्रिकेट निदेशक होंगे।

पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट

विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन इस टीम के मेंटोर(Mentor) होंगे। नेहरा पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कोच रह चुके हैं। अहमदाबाद टीम अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं कर सकती क्योंकि ‘लेटर आफ इंटेट’ मिलने के बाद ही यह किया जा सकता है। अहमदाबाद टीम के आला अधिकारी इन तीनों का इंटरव्यू(Interview) कर चुके हैं और इस सत्र के लिये उनका चयन हो चुका है।’

पढ़ें :- Divyang Champions Trophy 2025 : निखिल और माजिद की धमाके से उड़ा पाकिस्तान, दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने 109 रनों चटाई धूल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...