आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइट्ंस ने कल राजस्थान रायल्स को 7 विकेट से हरा कर के जीत लिया। हार्दिक पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में किसी टीम की कप्तानी कर रहे थे। फाइनल मैच के बाद हार्दिक पांड्या की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है।
नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का खिताब हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइट्ंस ने कल राजस्थान रायल्स को 7 विकेट से हरा कर के जीत लिया। हार्दिक पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में किसी टीम की कप्तानी कर रहे थे। फाइनल मैच के बाद हार्दिक पांड्या की तुलना भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से होने लगी है। हार्दिक ने खुद कई बार इस बात को कहा है कि उनके करियर पर महेंद्र सिंह धोनी की छाप है और उन्होंने माही भाई से बहुत कुछ सीखा है।
आईपीएल 2022 के दौरान कई मौकों पर देखा गया कि हार्दिक कप्तान के तौर पर कितने कूल रहे हैं। आईपीएल 2022 फाइनल मैच में शुभमन गिल ने जब विनिंग छक्का लगाया, तब भी हार्दिक के चेहरे पर एक्स्ट्रा एक्साइटमेंट नहीं दिखा। वह काफी शांत नजर आए, जैसा कि धोनी अपने करियर के दौरान दिखे हैं। महेंद्र सिंह धोनी की तरह कूल होकर कप्तानी करने वाले हार्दिक को जब गुजरात टाइटन्स का कप्तान बनाया गया तो क्रिकेट पंडितों ने टीम को मैदान पर उतरने से पहले ही दौड़ से बाहर मान लिया था। लेकिन हार्दिक ने हार नहीं मानी थी और मोर्चे से अगुवाई करते हुए 487 रन बनाने के साथ आठ विकेट भी लिए।उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा जिम्मेदारी का मजा लिया है। मैं मोर्चे से अगुवाई करना पसंद करता हूं ताकि मिसाल दे सकूं।’