1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज हो सकता है टीम से बाहर

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लग सकता है तगड़ा झटका, तेज गेंदबाज हो सकता है टीम से बाहर

आईपीएल के पंद्रहवे सत्र की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल के पंद्रहवे सत्र की शुरुआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को तगड़ा झटका लग सकता है। तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया आगामी सीजन से बाहर हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने नवंबर से ज्यादा गेम नहीं खेला है, ऐसे में मेडिकल टीम उनके आईपीएल में शामिल होने को लेकर अपडेट बाद में जारी करेगी। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अपने खिलाड़ियों की चयन की घोषणा कर दी है।

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किए गए आठ खिलाड़ी ऐसे हैं जो आईपीएल में भाग लेने वाले हैं, जिसमें कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, रैसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, क्विंटन डिकॉक, एडन मारक्रम, ड्वेन प्रिटोरियस और मार्को यानसन शामिल हैं। अफ़्रीकी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज़ खेलेंगे या आईपीएल खेलेंगे, इसका चुनाव खिलाड़ियों पर छोड़ दिया जाएगा। टेस्ट कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि आईपीएल और टेस्ट के बीच में खिलाड़ी किस चीज का चयन करेंगे,

उससे यह साफ दिख जाएगा कि “खिलाड़ियों की वफादारी कहां और किस तरफ है।” अगर देखा जाए तो एनगिडी, रबादा ,वान डेर डुसेन, यानसन, नॉर्खिया और मारर्कम ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। बता दें कि आईपीएल का 15वां सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है। इसके लिए टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...