मौके का फायदा कैसे उठाये कोई गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से बखूबी सीख सकता है। पांड्या इस वक्त आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रही नई टीम जीटी की कमान संभाल रहे हैं।
नई दिल्ली। मौके का फायदा कैसे उठाये कोई गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या से बखूबी सीख सकता है। पांड्या इस वक्त आईपीएल 2022 में हिस्सा ले रही नई टीम जीटी की कमान संभाल रहे हैं। आईपीएल में पहली बार हिस्सा ले रही फ्रेंचाइजी टीम गुजरात टाइटन्स प्लेऑफ का टिकट कटाने वाली पहली टीम बन चुकी है। मंगलवार को पुणे में गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 62 रनों से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की।
इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तो जमकर तारीफ हो ही रही है, लेकिन साथ ही उनकी बल्लेबाजी को भी काफी सराहा जा रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘हार्दिक अब एक बदले हुए प्लेयर हैं। बतौर कप्तान उन्होंने मिडिल ऑर्डर में रन बनाने की जिम्मेदारी ले ली है और ओवर एग्रेसिव बैटिंग नहीं कर रहे हैं। यह उनकी शैली में पिछले सीजन के मुकाबले एक बड़ा बदलाव है।’