HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2022: कोलकत्ता और राजस्थान के बीच होगा जोरदार मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2022: कोलकत्ता और राजस्थान के बीच होगा जोरदार मुकाबला, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में सोमवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। अब तक खेले गए मैचों में कोलकाता ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?

वहीं, राजस्थान ने पांच में तीन मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। आईपीएल इतिहास में कोलकाता और राजस्थान के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता का राजस्थान के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से कोलकाता ने 13 में और राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देदेवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...