HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: दो नवाबी शहरों के ​बीच होगी शानदार भिड़त, जानें कब,कैसे और कहां देखें लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला

IPL 2022: दो नवाबी शहरों के ​बीच होगी शानदार भिड़त, जानें कब,कैसे और कहां देखें लखनऊ और हैदराबाद का मुकाबला

आईपीएल 2022 में पहली बार दो नवाबी टीमें एक दूसरे से टकरायेंगी। आज होने वाला मुकाबला लखनऊ की टीम और हैदराबाद की टीम के बीच खेला जायेगा। ये दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में पहली बार दो नवाबी टीमें एक दूसरे से टकरायेंगी। आज होने वाला मुकाबला लखनऊ की टीम और हैदराबाद की टीम के बीच खेला जायेगा। ये दोनों टीमें पहली बार आमने सामने होंगी। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक लेकर छठे नंबर पर है। वहीं, केन विलियमसन की अगुआई वाली हैदराबाद को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र

राजस्थान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद की टीम 149 रन पर ही सिमट गई थी। ऐसे में टीम को अपने अगले मुकाबले में बल्लेबाजी में सुधार करने की जरूरत थी। पहले मैच में टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह विफल रहा था। मिडल ऑर्डर के बल्ले से ही कुछ रन निकले ​थे। इनमें एडेन मार्करम ने 57, वाशिंगटन सुंदर ने 40 और रामियो शेफर्ड ने 24 रन बनाए थे।

लखनऊ की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत है क्योंकि टीम ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से मिले 210 रनों के लक्ष्य को तीन ​गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत लिया था। ऐसे में हैदराबाद को बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखाना होगा। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का 12वां मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2022 का मैच सोमवार (4 अप्रैल) को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...