आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई तीसरी जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक-एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स सातवें पायदान पर थी। चेन्नई के अब 5 मैचों में 6 अंक हो गए हैं।
IPL 2023: आईपीएल 2023 में हर दिन रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। इसके चलते प्लाइंट्स टेबल में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai superkings) ने एक शानदार जीत हासिल की। चेन्नई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (Royal Challengers Bangalore) को हराकर जीत हासिल की थी। प्लाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो अब चेन्नई की टीम टॉप 4 में शामिल हो गयी है। वहीं, आरसीबी को इस सीजन में ये तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में चेन्नई तीसरी जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को एक-एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। इस मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स सातवें पायदान पर थी। चेन्नई के अब 5 मैचों में 6 अंक हो गए हैं।
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के भी इतने ही अंक हैं लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स अच्छी नेट रनरेट के चलते तीसरे पायदान पर उनसे उपर है। वहीं इस हार के बाद आरसीबी की पोजिशन तो चेंज नहीं हुई है लेकिन उसे नेट रनरेट में नुकसान का सामना करना पड़ा है।
ये हैं टॉप 4 टीमें
आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स पहले स्थान पर है। संजू सैमसन की कप्तानी में ये टीम 5 मैचों में 8 अंक हासिल की है। वहीं, दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स है। तीसरे पर चेन्नई सुपर किंग्स पहुंच गई है। लिस्ट में चौथे नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम मौजूद है। सीएसके, एसएसजी और जीटी तीनों के 6 अंक है लेकिन लखनऊ की नेट रनरेट बेहतर है।