दरअसल, 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। यशस्वी जासवाल 94 पर तो कप्तान संजू सैमसन 48 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गेंदबाज कर रहे सुयश शर्मा ने गेंद डाली जो वाइड की ओर जा रही थी, मगर सैमसन साइड हटकर गेंद के विकेट के पीछे जाने से पहले आगे आ गए। सैमसन इस गेंद को डिफेंड करने में कामयाब रहे और यह डॉट बॉल साबित हुई।
IPL 2023: आईपीएल में गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 9 विकेट से जीत लिया। राजस्थान के ओपनर बल्लेबजा यशस्वी ने 98 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि, वो शतक से चूक गए। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की इस पारी के दिग्गज खिलाड़ी मुरीद हो गए। जायसवाल के अलावा संजू सैमसन ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने मैच के दौरान कुछ ऐसा काम किया जिसने सभी का दिल जीत लिया।
दरअसल, 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी। यशस्वी जासवाल (Yashasvi Jaiswal) 94 पर तो कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) 48 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी गेंदबाज कर रहे सुयश शर्मा ने गेंद डाली जो वाइड की ओर जा रही थी, मगर सैमसन साइड हटकर गेंद के विकेट के पीछे जाने से पहले आगे आ गए। सैमसन (sanju samson) इस गेंद को डिफेंड करने में कामयाब रहे और यह डॉट बॉल साबित हुई।
संजू (sanju samson) चाहते थे कि यशस्वी छक्का लगाकर अपना शतक पूरा कर लें लेकिन वो चूक गए। दरअसल अगले ओवर में शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद वाइड यॉर्कर डाली जिसपर जायसवाल ने अंदर हटकर चौका जड़ दिया। ऐसे में वे अपने शतक से 2 रन से चूक गए। जायसवाल भले ही शतक नहीं जड़ पाए लेकिन संजू सैमसन की हर तरफ तारीफ हो रही है।