चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफानी पारी को देख सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) काफी प्रभावित हुए।
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार पारी खेली। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की तूफानी पारी को देख सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) काफी प्रभावित हुए। इसके साथ ही धोनी ने यशस्वी की जमकर तारीफ भी की। दरअसल, चन्नेई सुपर किंग्स के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए यशस्वी जायसवाल ने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 179.07 का रहा। मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने उनकी खूब तारीफ की। धोनी ने मैच के बाद कहा, यशस्वी ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की, गेंदबाज़ों को निशाना बनाना और रिस्क लेना अहम था। हमारे गेंदबाजों के खिलाफ यह थोड़ा आसान था क्योंकि हमें सही लेंथ का आकलन करना था।
यशस्वी ने टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाज़ी की और अंत में जुरेल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी की। बता दें कि, राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 202 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रनों तक ही पहुंच सकी थी।