HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL Auction : नीलामी के लिए 1166 खिलाड़ियों ने दिया नाम, सिर्फ 77 की जगह खाली

IPL Auction : नीलामी के लिए 1166 खिलाड़ियों ने दिया नाम, सिर्फ 77 की जगह खाली

IPL Auction Registered players: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले 9 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी (IPL Auction) में कई खिलाड़ियों पर पैसा बरसने की उम्मीद है। लेकिन आईपीएल की ओर से नीलामी को लेकर अधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि, नीलामी में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने खबर सामने आयी है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Auction Registered players: आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले 9 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी (IPL Auction) में कई खिलाड़ियों पर पैसा बरसने की उम्मीद है। लेकिन आईपीएल की ओर से नीलामी को लेकर आधिकारिक तौर पर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि, नीलामी में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के शामिल होने खबर सामने आयी है।

पढ़ें :- Pat Cummins: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पैट कमिन्स, हैदराबाद ने की पैसों की बरसात

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इस बार आईपीएल के लिए होने वाली नीलामी के लिए कुल 1,166 खिलाड़ियों अपने नाम दिये हैं। जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड , दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ी समेत केवल 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकेगी और फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।

इस बार नीलामी में शामिल हो रहे 1,166 खिलाड़ियों में से 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। 830 भारतीय खिलाड़ियों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...