HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL: Orange और Purple कैप की रेस में कौन है आगे, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

IPL: Orange और Purple कैप की रेस में कौन है आगे, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल के शुरुआत से ही इसमें एक परंपरा चली है। जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे औरेंज कैप तथा जो विकेट ज्यादा लेता है उसे पर्पल कैप टूर्नामेंट के समापन पर सौंपी जाती है। अभी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आईपीएल के शुरुआत से ही इसमें एक परंपरा चली है। जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे औरेंज कैप तथा जो विकेट ज्यादा लेता है उसे पर्पल कैप टूर्नामेंट(TOURNAMENT) के समापन पर सौंपी जाती है। अभी आईपीएल 2021 का दूसरा चरण खेला जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग यानी आइपीएल के 14वें सीजन की अंकतालिका में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, लेकिन आरेंज(ORANGE) और पर्पल(PURPAL) कैप की रेस में जो खिलाड़ी इस समय शीर्ष पर हैं, उनको कोई हटा नहीं पाया है।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन

इतना ही नहीं, जो खिलाड़ी इस समय पर्पल कैप और आरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं, उन्होंने आइपीएल(IPL2021) 2021 के दूसरे भाग में एक भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, पर्पल और आरेंज कैप की रेस अभी दिलचस्प होने वाली है। टूर्नामेंट के अंत तक ये देखना दिलचस्प होगा की कौन खिलाड़ी इन पर अपना अधिकार जमा पाता है। अब तक इस दौड़ में कौन आगे चल रहा है इसी सूचि खबर में नीचे दी गई है।

IPL 2021 के Top 3 बल्लेबाज

शिखर धवन – 380 रन

केएल राहुल – 331 रन

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी

फाफ डुप्लेसिस – 320 रन

IPL 2021 के Top 3 गेंदबाज

हर्षल पटेल – 17 विकेट

आवेश खान – 14 विकेट

क्रिस मौरिस – 14 विकेट

पढ़ें :- Ranji Trophy : हरियाणा के तेज गेंदबाज ने एक पारी में 10 विकेट लेकर मचाया तहलका; 39 साल बाद हुआ ये कारनामा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...