HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. IPS Officers Transferred : योगी सरकार ने 11 IPS अफसरों का किया तबादला,जानें किसको कहां मिली तैनाती?

IPS Officers Transferred : योगी सरकार ने 11 IPS अफसरों का किया तबादला,जानें किसको कहां मिली तैनाती?

IPS Officers Transferred : योगी सरकार ने रविवार को 11 IPS अफसरों का तबादला किया है। एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाते हुए उन्हें वेटिंग में रखा गया है। तो वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है। शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IPS Officers Transferred : योगी सरकार ने रविवार को 11 IPS अफसरों का तबादला किया है। एसपी कन्नौज राजेश श्रीवास्तव को हटाते हुए उन्हें वेटिंग में रखा गया है। तो वहीं कुंवर अनुपम सिंह को एसपी कन्नौज बनाया गया है। शासन की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक बीके मौर्या डीजी लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात किए गए हैं।

पढ़ें :- Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं अनुपम कुलश्रेष्ठ को ADG ट्राफिक बनाया गया है। मोहित अग्रवाल को ADG टेक्निकल सर्विसेज का चार्ज दिया गया है। वहीं भजनी राम मीणा का तबादला किया गया है। उन्हें एडीजी पीएसी पूर्वी जोन से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल बनाया गया है। उधर, शफीक अहमद को भी पीटीसी सीतापुर से हटाकर फिलहाल वेटिंग में डाला गया है।

राधे मोहन भारद्वाज को एसपी, पीटीएस जालौन से सेनानायक पीएसी इटावा बनाया गया है। हिमांशु कुमार को इटावा से सेनानायक पीएसी मुरादाबाद भेजा गया है। शालिनी सेननायक मुरादाबाद से सेनानायक गाजियाबाद पीएसी भेजी गईं हैं। तो वहीं ADG एसके माथुर से एडीजी रूल्स एंड मैनुअल का चार्ज लिया गया है। अब उन्हें एडीजी मानवाधिकार का जिम्मा सौंपा गया है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी पीएम नहीं, 21वीं सदी के राजा हैं, जिनको कैबिनेट, संसद और संविधान से नहीं है मतलब : राहुल गांधी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...