ईरान में हिजाब को लेकर महिलाओं और किशोर लड़कियों को कड़े कानून का पालन करना पड़ता है।
Iran Hijab : ईरान में हिजाब को लेकर महिलाओं और किशोर लड़कियों को कड़े कानून का पालन करना पड़ता है। ईरान के शहर शिराज में स्केटबोर्डिंग डे (Skateboarding Event) पर हिजाब न पहनना उस समय आफत बन गया जब कानून के उल्लंघन करने पर कई किशोर लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खबरों के अनुसार, लड़कियों ने स्पोर्ट इवेंट के अंत में धार्मिक मान्यताओं और कानूनी नियमों को तोड़ते हुए हिजाब उतार दिए। पुलिस ने कई आयोजकों को भी गिरफ्तार किया है।
खबरों के अनुसार, स्पोर्ट इवेंट के आयोजकों को इस्लामिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करने के आरोप हिरासत में लिया गया है। शिराज पुलिस प्रमुख फराज शोजाई ने कहा, ‘न्यायपालिका के सहयोग से, गुरुवार को कई अपराधियों और इस आयोजन से जुड़े लोगों की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया.’
ईरान में हिजाब पहनना अनिवार्य है। शोजाई ने कहा, ‘धार्मिक और कानूनी नियमों का पालन किए बिना किसी स्पोर्ट्स या नॉन-स्पोर्ट्स इवेंट का आयोजन करना सख्त मना है और आयोजकों को कानून के मुताबिक सख्त सजा दी जाएगी।’