HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas Conflict : UNSC में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकियों को दिया साफ संदेश,बोले-हम इस्राइल के साथ

Israel-Hamas Conflict : UNSC में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने आतंकियों को दिया साफ संदेश,बोले-हम इस्राइल के साथ

Israel-Hamas Conflict : फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास (Palestinian Terrorist Group Hamas) ने इस्राइल (Israel) पर हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। इस बड़े युद्ध की आशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रविवार को आपात बैठक बुलाई गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Israel-Hamas Conflict : फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास (Palestinian Terrorist Group Hamas) ने इस्राइल (Israel) पर हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। इस बड़े युद्ध की आशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की रविवार को आपात बैठक बुलाई गई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हमास के हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) से फोन पर बात की और हर मदद देने का भरोसा दिया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, हमास के हमले में अब तक 300 से अधिक इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, इस्राइल (Israel) के जवाबी हमले में 200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की जान चली गई है।

पढ़ें :- America : राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन में कम की 1,500 लोगों की सजा, 39 को दी माफी

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस (United Nations Secretary General Antonio Guterres) ने इस्राइल पर हमले की निंदा की है और व्यापक टकराव से बचने के लिए सभी कूटनीतिक प्रयास करने का आग्रह किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा कि संकट के इस घड़ी में मैं दुनिया और आतंकियों से कहना चाहता हूं कि अमेरिका इस्राइल (America Israel) के साथ खड़ा है। मैंने आज सुबह प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है। मैंने उनसे कहा कि अमेरिका इस्राइल (America Israel) के लोगों के साथ खड़ा है। युद्ध में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं, जिन्होंने अपने परिजनों को खो दिया, उनके लिए हमें खेद है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।

ब्रिटेन, जर्मनी बोले, हमले से स्तब्ध

ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली (British Foreign Minister James Cleverley) ने हमास के हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का हमेशा समर्थन करत। जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज (German Chancellor Olaf Scholz) ने कहा कि इस्राइल पर हमले की खबर से स्तब्ध हूं।

इस्राइल पर बरसा कतर, हिज्बुल्ला भी साथ

पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के कश पटेल को नियुक्त किया FBI का नया निदेशक, मीडिया को मानते हैं यूएस का सबसे बड़ा दुश्मन

कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि इस्राइल को अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन करने से रोकने के लिए बाध्य किया जा सके। कुवैती विदेश मंत्रालय (Kuwaiti Foreign Ministry) ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस्राइल के कब्जे और बस्तियों के विस्तार को रोकने का आह्वान किया है। वहीं, ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिज्बुल्ला ने हमास के हमले का समर्थन किया।

सऊदी अरब ने संयम बरतने को कहा

सऊदी अरब (Saudi Arab) ने दोनों पक्षों के बीच तनाव को तत्काल रोकने, नागरिकों की सुरक्षा और संयम बरतने का आह्वान किया है। मंत्रालय ने कहा कि हम लगातार कब्जे, फिलिस्तीनियों को उनके अधिकारों से वंचित करने और इसकी पवित्रताओं के खिलाफ व्यवस्थित उकसावों की पुनरावृत्ति के परिणामस्वरूप स्थिति के विस्फोट होने के खतरों को लेकर बार-बार चेतावनी देते रहे हैं।

हमास ने हमले के तीन कारण बताए

हमास ने कहा कि ये यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque) को इस्राइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। हमास ने कहा कि इस्राइली पुलिस (Israeli Police) ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque)  में ग्रेनेड फेंक इसे अपवित्र किया था। इस्राइली सेना लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है और अतिक्रमण कर रही है। इस्राइली सेना हमारी महिलाओं पर हमले कर रही है। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद (Hamas Spokesperson Ghazi Hamad) ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। हमाद ने कहा कि इस्राइल एक अच्छा पड़ोसी और शांत देश कभी नहीं हो सकता है।

पढ़ें :- गाजा से जिंदा बची यजीदी महिला ने सुनायी ISIS आतंकियों की खौफनाक दास्तां; बोली- हमें मासूम बच्चों का मांस खिलाया गया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...