HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. israel-hamas war : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल-गाजा संघर्ष के बीच बुलाई घरेलू सुरक्षा बैठक

israel-hamas war : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल-गाजा संघर्ष के बीच बुलाई घरेलू सुरक्षा बैठक

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल-गाजा संघर्ष (Israel-Gaza conflict) और देश भर में विरोध प्रदर्शन के बीच घरेलू सुरक्षा मुद्दों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

israel-hamas war : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इजराइल-गाजा संघर्ष (Israel-Gaza conflict) और देश भर में विरोध प्रदर्शन के बीच घरेलू सुरक्षा मुद्दों का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। बैठक में गृह सचिव सुएला ब्रेवरमैन और आतंकवाद निरोधक अधिकारी शामिल हुए, जिसका उद्देश्य ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। ‘कैबिनेट ऑफिस ब्रीफिंग रूम्स ए’ (‘Cabinet Office Briefing Rooms A’) (कोबरा) बैठक ऐसे समय में हो रही है जब एक और सप्ताहांत में हजारों लोगों ने पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के खिलाफ प्रदर्शन किए। प्रदर्शन के दौरान नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया और पांच पर सार्वजनिक व्यवस्था संबंधी अपराधों के आरोप लगाए गए हैं।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

खबरों के अनुसार, बैठक में ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (UK Home Minister Suella Braverman) भी शामिल हुईं। ब्रिटेन के शिक्षा मंत्री रॉबर्ट हाफटन (UK Education Minister Robert Houghton) ने डाउनिंग स्ट्रीट में उच्च स्तरीय कोबरा बैठक के संदर्भ में ‘टाइम्स रेडियो’ से कहा, ‘‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्रिटिश नागरिक आतंकवाद के खतरे से सुरक्षित रहें जैसा कि सरकार हमेशा करती है।” इस बैठक से पहले मेट्रोपोलिटन पुलिस आयुक्त सर मार्क रॉवले (Metropolitan Police Commissioner Sir Mark Rowley) ने ब्रिटेन की सड़कों पर चरमपंथ से निपटने के लिए ‘‘सख्त” कानून बनाने का आह्वान किया था। ब्रिटेन सरकार ने अपने देश में हमले की आशंका जतायी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...