इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इजराइल हमास लड़ाकों को ढ़ेर करता जा रहा है।जहां इजराइल लगातार फिलिस्तीन के कई ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो वहीं हमास के आतंकी इजराइली नागरिकों को बंधक बना बना रहे हैं और उनके साथ अत्याचर कर रहे है।
Israel-Hamas War : इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इजराइल हमास लड़ाकों को ढ़ेर करता जा रहा है।जहां इजराइल लगातार फिलिस्तीन के कई ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो वहीं हमास के आतंकी इजराइली नागरिकों को बंधक बना बना रहे हैं और उनके साथ अत्याचर कर रहे है। इजराइल की डिफेंस फोर्स और शिन बेटने ने हमास के उत्तरी खान यूनिस सेक्टर के कमांडर तैसीर मुबाशेर को एक ऑपरेशन में मार गिराया है। बताया जाता है कि मुबाशेर ने वर्षों से आईडीएफ सैनिकों और इजरायली नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमलों का नेतृत्व किया था।
मबाशेर पहले हमास के नौसैनिक बल का कमांडर (naval commander) था और हथियार बनाने में भी कई पदों पर रहा था। मबाशेर पिछले कुछ वर्षों में कई जानलेवा हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें मार्च 2002 में “एट्समोना” हाई स्कूल पर हमला भी शामिल था. इस हाई स्कूल के हमले में पांच छात्रों की हत्या कर दी गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।