HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : IDF के स्पेशल ऑपरेशन में कमांडर तैसीर ढेर,कई हमलों में था हाथ

Israel-Hamas War : IDF के स्पेशल ऑपरेशन में कमांडर तैसीर ढेर,कई हमलों में था हाथ

इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इजराइल हमास लड़ाकों को ढ़ेर करता जा रहा है।जहां इजराइल लगातार फिलिस्तीन के कई ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो वहीं हमास के आतंकी इजराइली नागरिकों को बंधक बना बना रहे हैं और उनके साथ अत्याचर कर रहे है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War : इजराइल-हमास के बीच युद्ध जारी है। इजराइल हमास लड़ाकों को ढ़ेर करता जा रहा है।जहां इजराइल लगातार फिलिस्तीन के कई ठिकानों पर हमले कर रहा है, तो वहीं हमास के आतंकी इजराइली नागरिकों को बंधक बना बना रहे हैं और उनके साथ अत्याचर कर रहे है। इजराइल की डिफेंस फोर्स और शिन बेटने ने हमास के उत्तरी खान यूनिस सेक्टर के कमांडर तैसीर मुबाशेर को एक ऑपरेशन में मार गिराया है। बताया जाता है कि मुबाशेर ने वर्षों से आईडीएफ सैनिकों और इजरायली नागरिकों के खिलाफ जानलेवा हमलों का नेतृत्व किया था।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

मबाशेर पहले हमास के नौसैनिक बल का कमांडर (naval commander) था और हथियार बनाने में भी कई पदों पर रहा था। मबाशेर पिछले कुछ वर्षों में कई जानलेवा हमलों के लिए जिम्मेदार था, जिसमें मार्च 2002 में “एट्समोना” हाई स्कूल पर हमला भी शामिल था. इस हाई स्कूल के हमले में पांच छात्रों की हत्या कर दी गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...