HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Israel Hamas War: भारत के ‘ऑपरेशन अजय’ की पहली सफलता, स्‍वदेश लौटे 212 भारतीय

Israel Hamas War: भारत के ‘ऑपरेशन अजय’ की पहली सफलता, स्‍वदेश लौटे 212 भारतीय

Israel Hamas War: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच छिड़े युद्ध के चलते इजरायल में अन्य देशों के नागरिक फंसे हुए हैं। जिसमें भारत के लगभग 18 हजार नागरिकों के फंसे होने की संभावना है। भारतीय नागरिकों में ज्‍यादातर आईटी प्रोफेशनल और छात्र हैं। इस आपात स्थिति में भारत सरकार ने इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 'ऑपरेशन अजय' (Operation Ajay) शुरू किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Israel Hamas War: इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच छिड़े युद्ध के चलते इजरायल में अन्य देशों के नागरिक फंसे हुए हैं। जिसमें भारत के लगभग 18 हजार नागरिकों के फंसे होने की संभावना है। भारतीय नागरिकों में ज्‍यादातर आईटी प्रोफेशनल और छात्र हैं। इस आपात स्थिति में भारत सरकार ने इजरायल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ (Operation Ajay) शुरू किया है।

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई

‘ऑपरेशन अजय’ के तहत भारत की पहली फ्लाइट से 212 भारतीय स्‍वदेश लौटे हैं। इस दौरान नई दिल्‍ली में स्‍वदेश लौटे लोगों की अगवानी के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Union Minister Rajiv Chandrashekhar) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मौजूद थे। इज़रायल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारतीय दूतावास लोगों को डेटा तैयार कर रहा है। भारतीय यात्रियों को स्‍वदेश लाने का खर्च मोदी सरकार उठा रही है।

बता दें कि शनिवार को हमास (Hamas) ने इज़रायल पर हमला किया था जिसके बाद वहां संघर्ष जारी है। इज़रायल पर हुए हमले के बाद एयर इंडिया ने वहां जाने वाली सभी उड़ानों को रद्द कर दिया था। संघर्ष के छठे दिन इज़रायली सेना ने कहा कि इजराइल में 222 सैनिकों सहित 1,300 से अधिक लोग मारे गए हैं। हमास शासित गाजा पट्टी में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 1,417 लोग मारे गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...