इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच के बीच यमन में ईरान समर्थित हूती सक्रिय हो गया है। हूती विद्रोहियों इजरायल को निशाना बनाते हुए लगातार मिसाइलें दागी दागी थी जिनको अमेरिका ने गुरुवार को लाल सागर में मार गिराया।
Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच के बीच यमन में ईरान समर्थित हूती सक्रिय हो गया है। हूती विद्रोहियों इजरायल को निशाना बनाते हुए लगातार मिसाइलें दागी दागी थी जिनको अमेरिका ने गुरुवार को लाल सागर में मार गिराया। इसके अलावा ड्रोन भी ध्वस्त किए गए। खबरों के अनुसार, यह युद्ध विस्तार स्वरूप में न बढ़ जाए और अरब देशों में न फैले इसे देखते हुए अमेरिका ने युद्धपोत तैनात किए हैं। लेकिन ऐसा लगता नहीं कि इजराइल के दुश्मन अमेरिका के होते हुए भी चुप बैठने वाले हैं। मिडिल ईस्ट में तैनात अमेरिका के एक युद्धपोत ने गुरुवार को कई मिसाइलों को इंटरसेप्ट किया। खबरों के अनुसार, अधिकारियों के मुताबिक यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों की ओर से दागी गई थी। अमेरिका ने 2-3 मिसाइलों को हवा में ही मार दिया।
पेंटागन के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि तीन जमीन पर हमला करने वाली क्रूज मिसाइलों और कई ड्रोनों को एक विध्वंसक द्वारा रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि हमला यमन में हूती बलों द्वारा संभावित रूप से इजरायल को निशाना बनाया गया था।