Israel Hamas War: पिछले 15 दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) जारी है। इस युद्ध में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हवाई हमले रहा है। उसने ठान लिया है कि वह हमास का पूरी तरह से खात्मा करके रहेगा। इसी बीच इजरालय ने रविवार तड़के वेस्ट बैंक में अल अंसार मस्जिद (Al Ansar Mosque) पर हवाई हमला किया है। इस हमले को लेकर इजरायल ने दावा किया है कि यहां हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और इसका इस्तेमाल आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था।
Israel Hamas War: पिछले 15 दिनों से इजरायल और हमास के बीच युद्ध (Israel-Hamas War) जारी है। इस युद्ध में इजरायल लगातार हमास के ठिकानों पर हवाई हमले रहा है। उसने ठान लिया है कि वह हमास का पूरी तरह से खात्मा करके रहेगा। इसी बीच इजरालय ने रविवार तड़के वेस्ट बैंक में अल अंसार मस्जिद (Al Ansar Mosque) पर हवाई हमला किया है। इस हमले को लेकर इजरायल ने दावा किया है कि यहां हमास के लड़ाके छिपे हुए थे और इसका इस्तेमाल आतंकी हमलों की साजिश रचने के लिए किया जा रहा था।
इजरायल ने कहा है कि जेनिन शरणार्थी शिविर (Jenin Refugee Camp) के पास अल अंसार मस्जिद के (Al Ansar Mosque) नीचे वाले परिसर में हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के लड़ाके छिपे हुए थे, जिन्होंने इज़राइल पर हमले में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इजरायली डिफेंस फोर्स (Israeli Defense Force) ने हमले की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें मस्जिद के नीचे एक एंट्री गेट दिख रही है। इजरायली सेना ने जो ग्राफिक्स जारी किया है, उसमें इस बात के भी संकेत हैं कि मस्जिद के नीचे हथियार जमा किए गए हैं। फिलिस्तीनी डॉक्टरों (Palestinian Doctors) ने बताया कि हमले में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई है।
बता दें कि जेनिन शरणार्थी शिविर फिलिस्तीन के चरमपंथी लड़ाकों का गढ़ माना जाता है। साल की शुरुआत में इजरायली सैन्य बलों ने यहां बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। शिविर में रहने वाले लोगों का कहना कि इजरायल ने इस जगह से दूर जाने को कहा है, क्योंकि यहां आतंकियों ने घुसपैठ की है। फिलिस्तीनी अधिकारियों की ओर से दावा किया गया है कि वेस्ट बैंक में इजरायल के हमले में कम से कम 84 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।