इजराइल और हमास के बीच जंग सीजफायर के रूप से रुकी हुई है। इजरायल ने मानवीय संघर्ष विराम समझौते के तहत 30 फिलिस्तीनी कैदियों के छठे समूह को रिहा कर दिया है।
Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच जंग सीजफायर के रूप से रुकी हुई है। इजरायल ने मानवीय संघर्ष विराम समझौते के तहत 30 फिलिस्तीनी कैदियों के छठे समूह को रिहा कर दिया है। खबरों के अनुसार, रिहा किए गए फ़िलिस्तीनियों को लेकर एक बस इज़रायल की ओफ़र जेल से निकली और रामल्ला शहर की ओर निकल गई है।
24 नवंबर को संघर्ष विराम शुरू होने के बाद से, 210 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में 70 इजरायली बंधकों को मुक्त कर दिया गया है।
हालांकि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर ऐलान किया है कि भले ही संघर्ष विराम लगा हुआ है, लेकिन हमारी लड़ाई नहीं रुकी है। हम हमास का खात्मा करके ही दम लेंगे। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजराइल सभी बंधकों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।
हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी।