HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel : इन देशों ने दी फिलिस्तीन को मान्यता , तो इजराइल ने लिया कड़ा एक्शन

Israel : इन देशों ने दी फिलिस्तीन को मान्यता , तो इजराइल ने लिया कड़ा एक्शन

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच फिलिस्तीन को आजाद राष्ट्र का दर्जा देने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel : इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बीच फिलिस्तीन को आजाद राष्ट्र का दर्जा देने वाले देशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  फिलिस्तीन को आजाद राष्ट्र का दर्जा मिलने के बाद इजरायल ने अपने  विदेश मंत्री इजरायल काट्ज़ ने आयरलैंड और नॉर्वे से इजराइल के राजदूतों वापस बुला लिया है। खबरों के अनुसार,  इस आदेश की वजह नॉर्वे के फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने के फैसले का ऐलान करना है। कुछ ही दिनों में आयरलैंड भी ऐसा ही करने जा रहा है। इजरायल ने रोष के साथ प्रतिक्रिया व्यक्त की ।

पढ़ें :- 'इजरायल को हम हथियारों की सप्लाई रोक देंगे,' राफा ऑपरेशन पर बाइडेन की नेतन्याहू को दो टूक

दूसरी तरफ आयरलैंड , नॉर्वे और स्पेन ने कहा कि वे 28 मई को औपचारिक रूप से फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देंगे , जिसकी अरब और मुस्लिम दुनिया के कई देशों ने प्रशंसा की।

इजराइल ने आरोप लगाया कि यह कदम “आतंकवाद को पुरस्कृत करने” के समान है, क्योंकि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने 7 अक्टूबर को हमला किया था, जिससे गाजा युद्ध शुरू हो गया था।

विदेश मंत्री इजरायल काट्ज़ ने आरोप लगाया कि “इन देशों का टेढ़ा कदम 7/10 पीड़ितों की स्मृति के साथ अन्याय है”।

पढ़ें :- US ने तीन भारतीय कंपनियों पर लगायी पाबंदी, ईरान के साथ कारोबार पर कार्रवाई
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...