HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. LVM-3 मिशन का काउंटडाउन शुरू, ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

LVM-3 मिशन का काउंटडाउन शुरू, ब्रिटिश स्टार्टअप के 36 उपग्रहों का होगा प्रक्षेपण

श्री हरिकोटा (Sri Harikota) से रविवार को छोड़े जाने वाले के अब तक के सबसे भारी प्रक्षेपण वाहन LVM-3 के लिए 24 घंटे पहले शुरू की जाने वाली उलटी गिनती शनिवार को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट से शुरु हो गयी।  अंतरिक्ष विभाग (Space Department) के अंतर्गत काम करने वाले 'न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड' (NewSpace India Limited) ने बताया कि यह हमारे माध्यम से LVM-3 के जरिए पहला कमर्शियल प्रक्षेपण (First Commercial Launch) होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल भी LVM-3 द्वारा 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चेन्नई। श्री हरिकोटा (Sri Harikota) से रविवार को छोड़े जाने वाले के अब तक के सबसे भारी प्रक्षेपण वाहन LVM-3 के लिए 24 घंटे पहले शुरू की जाने वाली उलटी गिनती शनिवार को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट से शुरु हो गयी।  अंतरिक्ष विभाग (Space Department) के अंतर्गत काम करने वाले ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (NewSpace India Limited) ने बताया कि यह हमारे माध्यम से LVM-3 के जरिए पहला कमर्शियल प्रक्षेपण (First Commercial Launch) होगा। उन्होंने कहा कि अगले साल भी LVM-3 द्वारा 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के सूत्रों ने बताया कि उलटी गिनती शनिवार दोपहर 12.07 बजे शुरू हुई। यान का प्रक्षेपण कल सुबह 12:07 बजे पर श्रीहरिकोटा के दूसरे लांच पैड से होगा। इस दौरान इस तीन चरणों वाले यान में इंधन भरा जायेगा।

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी (Indian Space Agency) का यह पहला मिशन होगा जो पूर्णतया वाणिज्यिक होगा। इसरो ने LVM-3  को फिर से डिज़ाइन किया है क्योंकि यह उपग्रहों को पृथ्वी की निचली कक्षा में प्रक्षेपित करेगा। जबकि जीएसएलवी को भू-तुल्यकालिक स्थानांतरण कक्षा के लिए डिजाइन किया गया था।

छह सौ 44 टन का भार लेकर उडने वाला यह रॉकेट के अपनी उड़ान के लगभग 20 मिनट बाद इन उपग्रहों को 601 किमी के गोलाकार पृथ्वी की निचली कक्षा में में प्रक्षेपित कर देगा। इसके साथ ही इसरों उपग्रह पक्षेपण के लिए वाणिज्यिक बाजार में दाखिल हो जायेगा। इसरो ने कहा कि यह पहला सबसे भारी बहु-उपग्रह मिशन है जो पृथ्वी की निचली कक्षा में एक साथ 36 उपग्रहों को प्रक्षेपित करेगा।

बता दें कि वनवेब निजी उपग्रह संचार कंपनी (OneWeb Private Satellite Communications Company) है। भारत का भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है। इस प्रक्षेपण के साथ ही ‘LVM-3’ वैश्विक वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में कदम रखेगा। ‘LVM-3’ को पहले ‘GSLV MK-3’ राकेट के नाम से जाना जाता था। अंतरिक्ष विभाग (Space Department)  और अंतरिक्ष एजेंसी (Space Agency) की वाणिज्यिक शाखा के तहत काम करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उद्यम (CPSE) न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड ने ब्रिटेन स्थित वनवेब(OneWeb) के साथ दो प्रक्षेपण अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...