1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कानून लागू किया जाना आवश्यक : अजय यादव

अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कानून लागू किया जाना आवश्यक : अजय यादव

वकील कानून के शासन को बनाए रखने और न्याय सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं, जो वर्तमान समय में हिंसा उत्पीड़न व धमका कर निशाना बनाए जा रहे हैं। इसलिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कानून लागू किया जाना आवश्यक है ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर देहात । वकील कानून के शासन को बनाए रखने और न्याय सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाते हैं, जो वर्तमान समय में हिंसा उत्पीड़न व धमका कर निशाना बनाए जा रहे हैं। इसलिए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम कानून लागू किया जाना आवश्यक है । उक्त विचार अजय यादव पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज (इलाहाबाद) जनपद न्यायालय कानपुर देहात मे जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात द्वारा आयोजित स्वागत में बोल रहे थे।

पढ़ें :- जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने स्मृति चिन्ह देकर जजों को दी विदाई, जज बोले- यहां मिले स्नेह को कभी नहीं भुला पाऊंगा

स्वागत में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व महामंत्री अमर सिंह भदौरिया, एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम कटियार् दिलीप यादव अध्यक्ष अधिवक्ता समिति अकबरपुर ने फूल मालाओं के साथ गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया श्री अजय यादव ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए तमाम योजनाएं संचालित हैं। परंतु जानकारी के अभाव में अधिवक्ता इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अंत में उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की आल इंडिया बार एग्जाम पास अधिवक्ता अविलम्ब सीओपी बनवा लें, जिससे योजनाओं का लाभ मिल सके।

इस स्वागत की अध्यक्षता मुलायम सिंह यादव एडवोकेट अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात व संचालन महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने किया इस मौके पर सम्पत लाल यादव, रमेश चंद्र सिंह गौर, जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह यादव ,घनश्याम राठौर, सर्वेंद्र सिंह , शिवागिरजा शंकर,विशाल मिश्र, सुभाष ,विश्वनाथ ,जितेंद्र बाबू, सुलेखा, चंद्र लता ,अवधेश मोदी, नरेश ,अमृत लाल, महेंद्र यादव, दीपक यादव , विकास सविता रंजीत सिंह ,आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...