जीवन की डगर कठिन है। आगे बढ़ने में पहाड़ की तरह खड़ी बाधाएं व्यक्ति का साहस और मनोबल कम करती है। ज्योतिष शास्त्र ऐसे लोगों को राह का दीपक बन कर मदद करता है।
Jade Stone Ke Fayde : जीवन की डगर कठिन है। आगे बढ़ने में पहाड़ की तरह खड़ी बाधाएं व्यक्ति का साहस और मनोबल कम करती है। ज्योतिष शास्त्र ऐसे लोगों को राह का दीपक बन कर मदद करता है। ज्योतिष ग्रंथों में जातक की कुंडली के प्रभाव हीन ग्रह या पीड़ित ग्रह को सुधारने के लिए अनेक उपाय बताए गए है। रत्न धारण करना इन्ही उपायों में से एक है। जेड स्टोन एक तरह का ड्रीम स्टोन होता है और इसमें हमारे सपनों को सकारात्मक बनाने की ताकत होती है। जेड स्टोन व्यक्तित्व आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देता है। आइये जानते है जेड स्टोन के फायदे के बारे में।
जेड स्टोन से होने वाले फायदे
1.जो व्यक्ति जेड स्टोन धारण करता है उसकी पर्सनैलिटी, कॉन्फिडेंस लेवल और आत्मनिर्भरता दूसरों से अलग होती है।
2.यह रत्न को फर्टिलिटी, बुद्धि और शांति के लिए धारण किया जाता है।
3.रत्न शास्त्र के अनुसार, जेड रत्न धारण करने से व्यापार करने वालों के लिए शुभता और व्यापार में वृद्धि होती है। यह रत्न धन-समृद्धि के लिए भी उत्तम माना जाता है।