देश के प्रसिद्ध धर्मगुरू जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) की मंगलवार देर शाम तबियत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल (Synergy Hospital, Dehradun) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन्हें निमोनिया के कारण सांस लेने में तकलीफ (Trouble Breathing) थी।
देहरादून। देश के प्रसिद्ध धर्मगुरू जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) की मंगलवार देर शाम तबियत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें देहरादून के सिनर्जी अस्पताल (Synergy Hospital, Dehradun) में भर्ती कराया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन्हें निमोनिया के कारण सांस लेने में तकलीफ (Trouble Breathing) थी। जगद्गुरु का इलाज जारी है, लेकिन घबराने की बात नहीं है।
बता दें कि इसी साल फरवरी में भी रामभद्राचार्य की तबियत बिगड़ी थी। उस समय भी उनको देहरादून (Dehradun) लाया गया था जहां सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज हुआ। तब उन्होंने एक वीडियो के माध्यम से संदेश दिया था कि वह कुछ समय के लिए स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं आराम कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि, लोगों का विश्वास रखना जरूरी है। कुछ समय बाद, ठीक हो जाने पर फिर कथा करने आएंगे।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) के फेसबुक एकाउंट पर पोस्ट में उन्होंने ये बताया था। क्योंकि देहरादून में उनके शिष्य के अस्पताल में ही उनका नियमत इलाज चलता है। इसलिए जगद्गुरु हमेशा इलाज के लिए यहीं आते हैं। तब डॉक्टरों ने बताया था कि जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) को मौसम बदलने से खांसी और जुकाम कि शिकायत थी। तब सोशल मीडिया और कुछ वाट्सएप संदेशों में उनके निधन को लेकर खबरें प्रसारित की जा रही थीं। इसके बाद एक एक्सक्लूसिव वीडियो में उन्होंने अपने भक्तों के लिए संदेश भेजा था।