मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati Maharaj) ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य ने महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुए दुखद हादसे पर शोक प्रकट किया।
प्रयागराज। मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज (Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda Saraswati Maharaj) ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शंकराचार्य ने महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हुए दुखद हादसे पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कल देर रात हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और सभी दुखी हैं, लेकिन हमें सतर्क रहना चाहिए कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya Swami Avimukteshwarananda) ने आगे कहा कि मैं श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि वे धैर्य रखें और महाकुंभ क्षेत्र में कहीं भी पवित्र स्नान करें। ऐसा कोई विशेष स्थान नहीं है जहां श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिए एकत्र हों। फिलहाल, देश के तीनों शंकराचार्य पवित्र स्नान करने जा रहे हैं।
बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार तड़के मची भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत और कई के घायल होने की खबर है। मौतों का आकंड़ा कितना है, अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, सीएम योगी से लेकर पीएम मोदी तक ने इस हादसे को अत्यंत दुखद करार दिया है और परिजनों को खोने वाले श्रद्धालुओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी से फोन पर घटना के बारे में जानकारी भी ली है।