HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Jagannath Puri: जगन्नाथ पुरी के सेवादार चुने गए एक साल के 3 बच्चे, जानिए कितनी होगी सैलरी

Jagannath Puri: जगन्नाथ पुरी के सेवादार चुने गए एक साल के 3 बच्चे, जानिए कितनी होगी सैलरी

पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक साल के 3 बच्चों को प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी मंदिर का सेवादार चुना गया है। इन बच्चों में बालादेब दशमोहापात्र, एकांशु दशमोहापात्रा और एक अन्य बच्चे को चुना गया, जिनकी उम्र उम्र केवल एक साल के आस-पास बतायी जा रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

भुवनेश्वर। पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक साल के 3 बच्चों को प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी मंदिर (Jagannath Puri Temple) का सेवादार चुना गया है। इन बच्चों में बालादेब दशमोहापात्र, एकांशु दशमोहापात्रा और एक अन्य बच्चे को चुना गया, जिनकी उम्र उम्र केवल एक साल के आस-पास बतायी जा रही है। जिन्हें हर साल एक से दो लाख रुपए वेतन के तौर मिलेगा। ये पुरी में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर में पुरोहित सेवा प्रदान करेंगे।

पढ़ें :- बच गए तुम, अच्छा हुआ कि वहां मेरी रैली नहीं हुई...भतीजे रोहित पर अजित पवार का तंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक जगन्नाथ मंदिर के सेवकों के रूप में बालादेब, एकांशु और उसी उम्र के एक अन्य बच्चे को आधिकारिक रूप से सूचीबद्ध किया गया। इनमें बालादेब की उम्र 10 महीने, एकांशु और अन्य बच्चे की उम्र एक साल बतायी जा रही है। ये बच्चे रथ यात्रा के दौरान प्रमुख अनुष्ठान करने वाले सेवादारों की एक प्रमुख श्रेणी दैतापति निजोग से संबंधित हैं। जिनका प्रवेश मंदिर के अनासार घर में आयोजित किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...