1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. जयराम रमेश, बोले- आज प्रधानमंत्री का लाल किले से RSS का नाम लेना, संगठन को खुश करने की हताश कोशिश

जयराम रमेश, बोले- आज प्रधानमंत्री का लाल किले से RSS का नाम लेना, संगठन को खुश करने की हताश कोशिश

New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश से संबोधित किया। उनका यह भाषण करीब 103 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सेवा भावना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ! 100 साल की राष्ट्र सेवा, एक बहुत ही गौरवपूर्ण स्वर्णिम पृष्ठ है। वहीं, आरएसएस की तारीफ करने के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

New Delhi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से देश से संबोधित किया। उनका यह भाषण करीब 103 मिनट तक चला। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की सेवा भावना की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि आज से 100 साल पहले एक संगठन का जन्म हुआ – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ! 100 साल की राष्ट्र सेवा, एक बहुत ही गौरवपूर्ण स्वर्णिम पृष्ठ है। वहीं, आरएसएस की तारीफ करने के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने पीएम मोदी के भाषण को भाषण बासी, पाखंडी, नीरस और चिंताजनक बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “लाल किले की प्राचीर से आज प्रधानमंत्री का भाषण बासी, पाखंडी, नीरस और चिंताजनक था। विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और “सबका साथ, सबका विकास” जैसे वही दोहराए गए नारे साल-दर-साल सुने जा रहे हैं, लेकिन इनका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। “मेड-इन-इंडिया” सेमीकंडक्टर चिप का वादा अनगिनत बार किया जा चुका है -हर बार धूमधाम से, हर बार बिना परिणाम के। यह वादा दरअसल आज एक बड़े झूठ के साथ किया गया -जो पीएम मोदी की पहचान बन चुका है ,क्योंकि भारत का पहला सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स 1980 के दशक की शुरुआत में ही चंडीगढ़ में स्थापित हो चुका था। किसानों की रक्षा की बात अब खोखली और अविश्वसनीय लगती है, क्योंकि उन्होंने तीन काले कृषि कानून थोपने की कोशिश की थी। आज भी एमएसपी की कानूनी गारंटी, लागत पर 50% लाभ के साथ एमएसपी तय करने, या कर्ज़ माफी का कोई ठोस ऐलान नहीं है। रोजगार सृजन पर भी केवल दिखावटी बातें की गई हैं, ठोस और विश्वसनीय रोडमैप का अभाव है।”

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री ने एकता, समावेशन और लोकतंत्र पर लंबा भाषण दिया, जबकि वे स्वयं चुनाव आयोग जैसी हमारी बुनियादी संवैधानिक संस्थाओं के पतन के जिम्मेदार और योजनाकार रहे हैं। विपक्ष के नेता द्वारा चुनावी प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर उठाए गए बुनियादी सवालों का जवाब उन्होंने अब तक नहीं दिया है। बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए लाखों मतदाताओं को वंचित किया जा रहा है। राज्यों को सशक्त बनाने के उनके दावे तब खोखले लगते हैं, जब केंद्र लगातार संघीय ढांचे को कमजोर कर रहा है, और विपक्ष के नेतृत्व वाली राज्य सरकारों को हाशिये पर धकेलने या उन्हें गिराने में लगा है। स्वतंत्रता दिवस दूरदर्शिता, स्पष्टवादिता और प्रेरणा का क्षण होना चाहिए। लेकिन आज का संबोधन आत्म-प्रशंसा और चुनिंदा कहानियों का नीरस मिश्रण था – जिसमें देश की गहरी आर्थिक तंगी, बेरोजगारी संकट और तेजी से बढ़ती आर्थिक असमानता का कोई ईमानदार ज़िक्र नहीं था।”

उन्होंने लिखा, “आज प्रधानमंत्री के भाषण का सबसे चिंताजनक पहलू लाल किले की प्राचीर से आरएसएस का नाम लेना था – जो एक संवैधानिक, धर्मनिरपेक्ष गणराज्य की भावना का खुला उल्लंघन है। यह अगले महीने उनके 75वें जन्मदिन से पहले संगठन को खुश करने की एक हताश कोशिश के अलावा और कुछ नहीं है। 4 जून 2024 की घटनाओं के बाद से निर्णायक रूप से कमजोर पड़ चुके प्रधानमंत्री अब पूरी तरह मोहन भागवत की कृपा पर निर्भर हैं, ताकि सितंबर के बाद उनका कार्यकाल का विस्तार हो सके। स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय अवसर का व्यक्तिगत और संगठनात्मक लाभ के लिए राजनीतिकरण हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए बेहद हानिकारक है। आज प्रधानमंत्री थके हुए लगे। जल्द ही वे रिटायर भी होंगे।”

पीएम मोदी ने आरएसएस की तारीफ में क्या-क्या कहा

स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम मोदी ने आरएसएस को लेकर कहा, “मैं आज लाल किले की प्राचीर से 100 साल की इस राष्ट्र सेवा की यात्रा में योगदान करने वाले सभी स्वयंसेवकों को आदरपूर्वक स्मरण करता हूं। और देश गर्व करता है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की इस 100 साल की भव्य समर्पित यात्रा को। ये हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।”

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...