HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jal Jeevan Mission Scam : जल जीवन मिशन में ईडी का बड़ा एक्शन, अधिकारी ओपी विश्वकर्मा के यहां से आठ किलो सोना जब्त

Jal Jeevan Mission Scam : जल जीवन मिशन में ईडी का बड़ा एक्शन, अधिकारी ओपी विश्वकर्मा के यहां से आठ किलो सोना जब्त

राजस्थान ( Rajasthan) में जल जीवन मिशन घोटाले  (Jal Jeevan Mission Scam) को लेकर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। अधिकारी ओपी विश्वकर्मा (OP Vishwakarma ) के यहां से आठ किलो सोना जब्त (Eight KG Gold Seized) किया है। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर । राजस्थान ( Rajasthan) में जल जीवन मिशन घोटाले  (Jal Jeevan Mission Scam) को लेकर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लिया है। अधिकारी ओपी विश्वकर्मा (OP Vishwakarma ) के यहां से आठ किलो सोना जब्त (Eight KG Gold Seized) किया है। जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

पढ़ें :- हर घर नल से जल का सपना दिखाकर लोगों से हैडपंप भी छीन लिए, सपा विधायक ने कहा-यूपी में कितना हुआ काम विभाग और मंत्री को नहीं पता

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इससे पहले बीते एक सितंबर शुक्रवार को ईडी ने राजस्थान के जयपुर अलवर सहित अन्य जिलों में 15-20 जगह छापे मारे थे। बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा  (BJP’s Rajya Sabha MP Dr. Kirodilal Meena) ने पिछले दिनों ईडी (ED)  को कुछ दस्तावेज सौंपते हुए जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) करीब 20 हजार करोड़ रुपए के घोटाले (Scam)का आरोप लगाया था। इसके बाद विभाग ने शाहपुरा – कोटपूतली की कुछ ठेकेदार फर्मों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया था। एफआईआर (FIR) दर्ज कराने को लेकर मीणा ने अशोक नगर थाने के बाहर धरना भी दिया था।

सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodilal Meena) की शिकायत के बाद ईडी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर टेंडर हासिल करने वाली मैसर्स गणपति ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी के मालिक पदम जैन के ठिकानों पर कार्रवाई कर कई फाइलें जब्त की थीं। सूत्रों के मुताबिक ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में 50 से ज्यादा अफसर ईडी (ED) के रडार पर हैं।

ईडी (ED) की कार्रवाई पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं। ऐसे समय में ईडी (ED), सीबीआई (CBI) जैसी एजेंसियों को केन्द्र सरकार इस्तेमाल करती है। इसका हमें इंतजार था। हालांकि जो भ्रष्ट है उस पर कार्रवाई कीजिए, हम केंद्र सरकार के साथ हैं।

पढ़ें :- Cash For Job Scam : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत दी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...