1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. James Anderson : धर्मशाला टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

James Anderson : धर्मशाला टेस्ट में जेम्स एंडरसन ने रचा इतिहास, 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनें

James Anderson : धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने जल्दी से अपने दो विकेट खो दिये। हालांकि, टीम को पहली में 259 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गयी। इस दौरान इंग्लैंड के 41 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट के क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

James Anderson : धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) के तीसरे दिन भारत ने पहली पारी में 477 रन बनाकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। खेल के तीसरे दिन भारतीय टीम ने जल्दी से अपने दो विकेट खो दिये। हालांकि, टीम को पहली में 259 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हो गयी। इस दौरान इंग्लैंड के 41 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने इतिहास रच दिया। वह टेस्ट के क्रिकेट के इतिहास में 700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

धर्मशाला टेस्ट (Dharamshala Test) के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन (James Anderson) का 700वां शिकार कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बनें। इस मैच से पहले एंडरसन को इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए दो विकेट की जरूरत थी और उन्होंने भारत की पहली पारी के दौरान दो विकेट झटके। इस मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल को आउट करके एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 699 विकेट पूरे कर चुके थे और तीसरे दिन कुलदीप यादव को आउट कर वह इस मुकाम पर पहुंचें हैं।

बता दें कि पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न के बाद जेम्स एंडरनस टेस्ट क्रिकेट में 700 विकट के आंकड़े को छूने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। मुरलीधरन के टेस्ट में सबसे ज्यादा 800 विकेट हैं, जबकि शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 टेस्ट विकेट लिए थे। ऐसे में वॉर्न को पीछे छोड़ने के लिए एंडरसन को सिर्फ 9 विकेट की जरूरत है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...