HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Jammu and Kashmir : कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकी किए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Jammu and Kashmir : कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, सेना ने 2 आतंकी किए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना (Army) ने घुसपैठ (Infiltration) की एक कोशिश सोमवार रात को नाकाम कर दी है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ सेक्टर में 17 जुलाई की रात के दौरान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पुंछ। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना (Army) ने घुसपैठ (Infiltration) की एक कोशिश सोमवार रात को नाकाम कर दी है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ सेक्टर में 17 जुलाई की रात के दौरान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया गया है। इस ऑपरेशन में 2 घुसपैठियों को मार गिराया गया है। पुंछ सेक्टर में तलाशी अभियान जारी है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस ऑपरेशन में बारे में पूरी जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

जम्मू-कश्मीर सरकार ने तीन लोगों को नौकरी से  किया बर्खास्त 

इसके साथ ​ही जम्मू-कश्मीर सरकार (Government of Jammu and Kashmir) ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ काम करने, उनके लिए धन जुटाने तथा उनकी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने के आरोप में कश्मीर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी, एक पुलिस कांस्टेबल व राजस्व सेवा के एक अधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। यह जानकारी अधिकारियों ने सोमवार को दी है। इन कर्मचारियों की पहचान कश्मीर विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी फहीम असलम (Faheem Aslam, Public Relations Officer, University of Kashmir) , राजस्व सेवा के अधिकारी मुरावत हुसैन मीर (Revenue Service Officer Muravat Hussain Mir) तथा जम्मू कश्मीर पुलिस कांस्टेबल अरशिद अहमद ठोकेर (Jammu Kashmir Police Constable Arshid Ahmed Thoker) के तौर पर की गई है।

सरकारी अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को नौकरी से इसलिए बर्खास्त किया गया है क्योंकि इनके खिलाफ कई आरोप हैं जिनमें पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के साथ काम करना, आतंकवादियों के आने जाने में उनकी मदद करना, उनके लिए धन जुटाना, उनकी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना तथा ‘अलगाववादी एजेंडे को आगे बढ़ाना’ आदि शामिल है। सरकार ने संविधान की धारा 311 (2) (सी) के तहत इन तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया है। जांच में पाया गया कि ‘वे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) तथा आतंकवादी संगठनों की तरफ से काम कर रहे थे। इसके बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।

उन्होंने कहा कि असलम ‘एक कट्टर अलगाववादी है जो न केवल अलगाववादी विचारधारा का समर्थन करता है बल्कि कश्मीर घाटी में आतंकवादियों तथा आतंकवादी संगठनों का प्रमुख प्रचारक भी है। अधिकारियों ने कहा कि असलम के कई सोशल मीडिया पोस्ट में देश के प्रति उसकी नफरत दिखाई देती है। वहीं असलम से इस संबंध में जब संपर्क किया गया तो उसने कहा कि उसे सेवा से बर्खास्त किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...