HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को घर में ही किया गया नजरबंद, अनुच्छेद 370 निरस्त होने की सालगिरह पर किया दावा

Jammu and Kashmir: महबूबा मुफ्ती को घर में ही किया गया नजरबंद, अनुच्छेद 370 निरस्त होने की सालगिरह पर किया दावा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती को शनिवार (5 अगस्त) को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। उन्होंने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल, आज के ही दिन चार साल पहले जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) को शनिवार (5 अगस्त) को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। उन्होंने इसके बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। दरअसल, आज के ही दिन चार साल पहले जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाते हुए उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया गया था। इसको देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और वहां के अन्य नेताओं को नजरबंद किया गया है।

पढ़ें :- Grenade Attack : पुंछ में आतंकियों ने सेना की पोस्ट पर किया ग्रेनेड हमला,कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन शुरू

बता दें कि, पी​डीपी ने 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटने की वर्षगांठ के विरोध में शांतिपूर्ण कार्यक्रम को लेकर अनुमति मांगी थी। जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति न देने के साथ ही पीडीपी नेताओं के खिलाफ ये कार्रवाई की है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti)  ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, मुझे और अन्य वरिष्ठ पीडीपी नेताओं को घर में ही नजरबंद किया गया है। उन्होंने कहा कि आधी रात को अचानक पुलिस ने पीडीपी पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने में बिठा रखा है। पुलिस की यह हरकत सुप्रीम कोर्ट में सरकार के उस दावे को खारिज करती है जिसमें उन्होंने कश्मीर में शांति स्थापित होने की बात कही थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...