जापान में नए चुनावों का ऐलान हो गया है। यहां जनरल इलेक्शन नए प्रधानमंत्री की देखरेख में कराए जाएंगे। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी से नए पीएम का चयन किया जाना है।
टोक्यो: जापान में नए चुनावों का ऐलान हो गया है। यहां जनरल इलेक्शन (General election) नए प्रधानमंत्री की देखरेख में कराए जाएंगे। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी से नए पीएम का चयन किया जाना है। यह चयन प्रक्रिया आम चुनावों के पहले पूरी कर ली जाएगी।खबरों के अनुसार,
दरअसल, जापान में आम चुनाव के पहले नए प्रधानमंत्री का चयन होगा। वह योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) की जगह लेंगे। लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (liberal Democratic Party) की लीडरशिप रेस से नए पीएम के नाम का चयन होगा। जानकार बताते हैं कि 29 सितंबर को जापान के नए प्रधानमंत्री का नाम चयनित हो जाएगा।
जापान की संसद को 7 या 14 नवम्बर को भंग कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा जल्द ही इस्तीफा दे सकसते हैं। बताया जा रहा है कि जापान की एडमिनिस्ट्रेटिव रिफार्म मिनिस्टर तारो कोनो अबतक का सबसे पापुलर चेहरा पीएम पद के लिए हैं।