HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jawa 42 Dual Tone और New Yezdi Roadster भारत में लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए पूरी डिटेल्स…

Jawa 42 Dual Tone और New Yezdi Roadster भारत में लॉन्च, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानिए पूरी डिटेल्स…

Jawa 42 Dual Tone, New Yezdi Roadster: जावा येज़्दी मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए वेरिएंट को उतारा है। नई जावा 42 को 1.98 लाख रुपये, जबकि येज़्दी रोडस्टर को 2.09 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जिसमें जावा 42 एक नए डुअल-टोन वैरिएंट और रोडस्टर में कई अलग अपडेट के साथ नए कलर ऑप्शन उपलब्ध होगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

Jawa 42 Dual Tone, New Yezdi Roadster: जावा येज़्दी मोटरसाइकिल ने इंडियन मार्केट में जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर के नए वेरिएंट को उतारा है। नई जावा 42 को 1.98 लाख रुपये, जबकि येज़्दी रोडस्टर को 2.09 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। जिसमें जावा 42 एक नए डुअल-टोन वैरिएंट और रोडस्टर में कई अलग अपडेट के साथ नए कलर ऑप्शन उपलब्ध होगी।

पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत

नए जावा 42 और येज़्दी रोडस्टर मॉडल भी मौजूदा मॉडल के साथ डीलरशिप पर उपलब्ध होंगे। जावा 42 का मुकाबला होंडा सीबी350आरएस और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक्स के साथ, जबकि नई येज़्दी रोडस्टर से मुकाबला होंडा एचनेस सीबी350 और रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 से होगा। जावा 42 में 294.7cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मौजूद है, जोकि 27hp की पावर और 26.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

जावा 42 बाइक में क्लीन लेंस इंडिकेटर रिडिजाइन सीट, शॉर्ट-हैंग फेंडर, नई डिज़ाइन वाला फ्यूल टैंक और डायमंड-कट अलॉय व्हील हैं। इसको इंजन और एग्जॉस्ट पर एक ब्लैक-आउट फिनिश दी गयी है। ग्राहक इसे चार ड्यूल टोन कलर  यानी कॉस्मिक रॉक, इनफिनिटी ब्लैक, स्टारशिप ब्लू और सेलेस्टियल कॉपर में खरीद पाएंगे। येज़्दी रोडस्टर की बात करें तो इसमें 334cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है और 29hp की पावर और 28.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

येज़्दी रोडस्टर बाइक को ज्यादा कंफर्टेबल और टूर के मुताबिक बनाने के लिए राइडर फुट पेग्स (155 mm आगे सेट) और लंबा हैंडलबार और नए हैंडलबार ग्रिप्स के साथ, हैंडलबार-माउंटेड मिरर जैसे कुछ एर्गोनॉमिक्स अपडेट किये गए हैं। कंपनी का कहना है कि ये अपडेट ग्राहकों से मिले फीडबैक के आधार पर किए गए हैं। बाकी फीचर्स में डायमंड-कट अलॉय व्हील, इंजन और एग्जॉस्ट पर रेवेन टेक्सचर फिनिश दी गयी है। रोडस्टर को 4 नए कलर ऑप्शन और तीन डुअल-टोन थीम यानी रश ऑवर रेड, फॉरेस्ट ग्रीन और लूनर व्हाइट, और एक सॉलिड थीम – शैडो ग्रे में खरीदा जा सकेगा।

पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...