HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. जया किशोरी ने शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान, विवाह को बताया अहम संस्कार

जया किशोरी ने शादी को लेकर किया बड़ा ऐलान, विवाह को बताया अहम संस्कार

प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori) हमेशा अपने भजनों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं,लेकिन इस बार चर्चा में आने का कारण उनका भजन नहीं, बल्कि उनकी शादी है। बता दें कि जया किशोरी (Jaya Kishori)  मध्यप्रदेश के नागदा में भागवत महापुराण कथा (Bhagwat Mahapuran story) करने पहुंची थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। प्रसिद्ध कथा वाचिका जया किशोरी (Jaya Kishori) हमेशा अपने भजनों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं,लेकिन इस बार चर्चा में आने का कारण उनका भजन नहीं, बल्कि उनकी शादी है। बता दें कि जया किशोरी (Jaya Kishori)  मध्यप्रदेश के नागदा में भागवत महापुराण कथा (Bhagwat Mahapuran story) करने पहुंची थी। जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए विवाह को अहम संस्कार बताया। जया ने कहा कि जीवनसाथी अगर समझदार हो तो जीवन का अकेलापन दूर हो सकता है। उनके इस बयान के बाद अब उनके विवाह और उनके भावी जीवनसाथी के बारे में भी कयास लगाया जाने लगा है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

शादी करने के सवाल पर 27 साल की जया किशोरी (Jaya Kishori) ने मीडिया से स्पष्ट कहा कि वह कोलकाता में रहने वाले शख्स से ही शादी करना चाहती हैं। जया का मानना है कि वह अपने माता-पिता से अलग नहीं रह सकती हैं। शादी के बाद पति के घर जाना होता है। इसलिए दूसरे शहर में शादी होने पर उन्हें भी अपने माता-पिता से अलग होना होगा। फिर भी यदि शादी दूसरे शहर में हुई तो वह अपने माता-पिता को भी वहां ले जाएंगी।

नागदा में चल रही भागवत महापुराण कथा का  हुआ समापन

नागदा में चल रही भागवत महापुराण कथा (Bhagwat Mahapuran story) का समापन आज हो गया। श्री हिंदू सनातनी जागृति मंच (Shri Hindu Sanatani Jagruti Manch) के तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम के अंतिम दिन की कथा में विदुषी जया किशोरी (Jaya Kishori) ने कहा कि भागवत महापुराण की कथा (Bhagwat Mahapuran story) स्वयं भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna)का स्वरूप है। कथा के दौरान उन्होंने वर्ण व्यवस्था की व्याख्या भीं की। हालांकि नागदा में उनकी शादी और भावी जीवनसाथी को लेकर की गईं टिप्पणियों के कारण चर्चा कथा से ज्यादा जया किशोरी (Jaya Kishori) की हो रही है।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...