केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, लालू यादव से मेरा पुराना संबंध है। लालू जी ने जो बातें हमारे कान में कहीं हैं वो राजनीति दृष्टि से सब बातें नहीं बोलूंगा। इतना जरूर कहूंगा जद (यू) जल्द ही राजद में विलय करने जा रहा है। इसलिए, सीट बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आरोप प्रत्यारोप के साथ ही कई तरह के दावे भी किए जा रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और उनकी सहयोगी पार्टी राजद विलय की ओर बढ़ रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, लालू यादव से मेरा पुराना संबंध है। लालू जी ने जो बातें हमारे कान में कहीं हैं वो राजनीति दृष्टि से सब बातें नहीं बोलूंगा। इतना जरूर कहूंगा जद (यू) जल्द ही राजद में विलय करने जा रहा है। इसलिए, सीट बंटवारे का सवाल ही नहीं उठता है।
हालांकि, केंद्रीय मंत्री के इन दावों को राजद नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, यह महज सुर्खियां बटोरने की कोशिश है। वह अपने शब्द किसी और के मुंह में डालना चाहते हैं। अगर ऐसे सनसनीखेज दावे नहीं होंगे तो वह राजनीतिक सुर्खियों में कैसे रहेंगे? इससे पहले, शुक्रवार को तेजस्वी यादव बिहार के सीएम नीतीश कुमार और राजद संरक्षक लालू प्रसाद यादव के बीच दरार के दावों का भी खंडन किया।