HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेईई मेन मई सेशन की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

जेईई मेन मई सेशन की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

जेईई मेन की मई सेशन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसका ऐलान खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि COVID ​​-19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई मेन मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जेईई मेन की मई सेशन की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इसका ऐलान खुद केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया है। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि COVID ​​-19 की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई मेन मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

पढ़ें :- नौतनवा:विधायक ऋषि त्रिपाठी के प्रयास से बनेगा खनुआ के डंडा नाले पर बड़ी पुल,ग्रामीणों में ख़ुशी

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस दौरान, अभ्यर्थी इस समय का उपयोग परीक्षा की और बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एनटीए अभ्यास ऐप के माध्यम से घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

पढ़ें :- Tirupati Laddoos : तिरुमला तिरुपति मंदिर के लड्डू में बीफ फैट-फिश ऑयल, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के टेस्ट में कंफर्म

बता दें कि मई सेशन की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा को स्थगित किया था। अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27, 28 और 30 अप्रैल 2021 को किया जाना था। अब ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है। जेईई मेन परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाती है।

बता दें कि अप्रैल सेशन में सिर्फ पेपर 1 का ही आयोजन किया जाएगा. जो उम्मीदवार बीई/बीटेक कोर्सेस में दाखिला चाहते हैं वे इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन के पेपर 1 में शामिल होंगे। वहीं, एजेंसी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जेईई मेन पेपर 2 (बी.आर्क) और (बी.प्लानिंग) का आयोजन अप्रैल सेशन में नहीं किया जाएगा।

कैसा रहा था मार्च सेशन?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 24 मार्च को जेईई मेन 2021 मार्च परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। दूसरे सेशन के पेपर 1 के लिए 6,19,638 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। एनटीए के मुताबिक इस सत्र में 13 स्टूडेंट्स ने 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं।

पढ़ें :- चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के नये परिसर के उन्नाव जिले में स्थापना पर लगी अंतिम मुहर, योगी सरकार दे चुकी है मंजूरी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...