HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Jeep Compass Meridian Edition Launched : 20.99 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत  

Jeep Compass Meridian Edition Launched : 20.99 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत  

Jeep India ने Compass और Meridian SUVs का एक नया क्लब एडिशन संस्करण पेश किया है। ये इन SUVs के बेस-स्पेक वैरिएंट पर आधारित हैं लेकिन लिमिटेड पीरियड ऑफर के चलते इनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल्स से काफी कम है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Jeep Compass Meridian Edition Launched : Jeep India ने Compass और Meridian SUVs का एक नया क्लब एडिशन संस्करण पेश किया है। ये इन SUVs के बेस-स्पेक वैरिएंट पर आधारित हैं लेकिन लिमिटेड पीरियड ऑफर के चलते इनकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल्स से काफी कम है।  जहां जीप कंपास क्लब एडिशन की कीमत 20.99 लाख रुपये रखी गई है, वहीं जीप मेरिडियन क्लब एडिशन की कीमत 27.75 लाख रुपये (सभी एक्स-शोरूम) है। आपको बता दें कि ये कीमतें केवल 18 फरवरी तक वैलिड है। एंट्री-लेवल  compass स्पोर्ट और  meridian लिमिटेड वेरिएंट की तुलना में, क्लब एडिशन क्रमशः 1.08 लाख रुपये और 2.35 लाख रुपये अधिक किफायती हैं।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स

कम्पास और मेरिडियन क्लब एडिशन मॉडल में एक-एक पावरट्रेन मिलता है। कम्पास को केवल 163hp, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है जो 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। मेरिडियन केवल 170hp, 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। क्लब संस्करण मॉडल पर किसी भी एसयूवी को 4×4 ड्राइवट्रेन का विकल्प नहीं मिलता है।

मिलेंगे ये फीचर्स
उनके बेस ट्रिम के समान, कम्पास स्पेशल एडिशन Uconnect-5 और वायरलेस Android Auto, Apple CarPlay सपोर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 8.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच मल्टी-इंफो डिस्प्ले, 4 स्पीकर, फ्रंट ऑफर करता है. इसके अलावा रियर सेंटर आर्मरेस्ट, रियर सीट एसी वेंट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, रियर वाइपर और डिफॉगर, इंजन स्टार्ट / स्टॉप, पावर विंडो, पावर एडजस्टेबल विंग मिरर, फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट, डुअल एयरबैग, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल, ERM, EPB, Isofix चाइल्ड माउंट, EBD के साथ ABS और हिल स्टेट असिस्ट जैसे फीचर्स भी इस कार में मिलेंगे।

 

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...