1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Jewar Airport Bhumi Pujan: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा

Jewar Airport Bhumi Pujan: पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा

Jewar Airport Bhumi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का आज शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पहले की सरकारों ने जिस यूपी को अंधकार में रखा, जिसे हमेशा झूठे सपने दिखाए, उसी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jewar Airport Bhumi Pujan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm modi) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का आज शिलान्यास किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, पहले की सरकारों ने जिस यूपी को अंधकार में रखा, जिसे हमेशा झूठे सपने दिखाए, उसी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) को आज राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

यूपी में और केंद्र में पहले जो सरकारें रहीं, उन्होंने कैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विकास को नजरअंदाज किया, उसका एक उदाहरण ये जेवर एयरपोर्ट भी है। 2 दशक पहले यूपी (UP) की भाजपा सरकार (BJP government) ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा था। अब डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से आज हम उसी एयरपोर्ट के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं।

पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि, इंफ्रास्ट्रक्चर हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि राष्ट्रनीति का हिस्सा है। हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रोजेक्ट्स अटके नहीं, लटके नहीं, भटके नहीं। हम ये सुनिश्चित करने का प्रयास करते हैं कि तय समय के भीतर ही इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा किया जाए।

वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि, पहले राजनीति लाभ के लिए आनन-फानन में रेवड़ियों की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणाएं होती थीं, लेकिन योजनाएं जमीन पर कैसे उतरेंगी, धन का प्रबंध कैसे होगा, इस पर विचार ही नहीं होता था। इसी वजह से प्रोजेक्ट दशकों तक तैयार नहीं होते थे।

पीएम (Pm Modi) ने कहा कि, हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा है। इन लोगों की सोच रही है अपना स्वार्थ, सिर्फ अपना खुद का, परिवार का विकास। जबकि हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास, हमारा मंत्र है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...