1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jharkhand News: झारंखड में सत्ताधारी विधायकों को टूटने का डर, सीएम समेत सभी विधायक जाएंगे रायपुर

Jharkhand News: झारंखड में सत्ताधारी विधायकों को टूटने का डर, सीएम समेत सभी विधायक जाएंगे रायपुर

झारंखड की हेमंत सोरेन सरकार को विधायकों के टूटने का डर सत्ता रहा है। इसको देखते हुए झारखंड की महाठबंधन सरकार ने सभी विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ ले जाने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 4ः30 बजे हेमंत सोरेन समेत सत्ताधारी खेमे में सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर जाएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Jharkhand News:  झारंखड की हेमंत सोरेन सरकार (hemant soren government) को विधायकों के टूटने का डर सत्ता रहा है। इसको देखते हुए झारखंड की महाठबंधन सरकार ने सभी विधायकों को कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ ले जाने का निर्णय लिया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो 4ः30 बजे हेमंत सोरेन समेत सत्ताधारी खेमे में सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर जाएंगे।

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश बढ़ रहा आगे, कानून व्यवस्था के क्षेत्र में हुआ सबसे अच्छा कार्य, योगी 2.0 के एक साल पर एके शर्मा ने गिनाई उपलब्धियां

बताया जा रहा है कि सराकर ने इंडिगो की प्लेन बुक कराई है। इसके साथ ही सीएम हाउस में सभी विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद सभी विधायक रायपुर के लिए रवाना होंगे।

सूत्र बता रहे हैं कि सभी विधायकों को लगेज लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। इसके तुरंत बाद विधायकों का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बता दें कि, इससे पहले सीएम हेमेंत सोरेन ने कहा था कि कुछ विधायक बिकने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन ऐसे भी विधायक होते हैं जो इसके लिए तैयार नहीं होते। उन्होंने कहा कि उन्हें कुर्सी का लालच नहीं है और इसलिए तनाव में नहीं है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...