HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. JioTag launched : जियो ने लॉन्च किया JioTag, इस कमाल की डिवाइस से होगी हर मुश्किल आसान

JioTag launched : जियो ने लॉन्च किया JioTag, इस कमाल की डिवाइस से होगी हर मुश्किल आसान

प्रसिद्ध भारतीय कंपनी Jio ने देश में JioTag नाम से एक बजट-अनुकूल आइटम-ट्रैकिंग डिवाइस पेश किया है। यह नवोन्मेषी गैजेट Apple के AirTag का प्रभावी विकल्प प्रदान करता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

JioTag launched : प्रसिद्ध भारतीय कंपनी Jio ने देश में JioTag नाम से एक बजट-अनुकूल आइटम-ट्रैकिंग डिवाइस पेश किया है। यह नवोन्मेषी गैजेट Apple के AirTag का प्रभावी विकल्प प्रदान करता है। इस गैजेट से व्यक्ति कोई खोई वस्तुओं को आसानी से ढूंढने के लिए ब्लूटूथ तकनीक का उपयोग करता है। ये ट्रैकर आपके खोए हुए पालतू जानवर को भी ढ़ूंढ़ने में समर्थ होगा।  रिलायंस जियो का दावा है कि उसका JioTag एक साल तक का प्रभावशाली बैटरी बैकअप प्रदान करता है।

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

इसकी  कीमत भारतीय बाजार में सिर्फ 749 रुपए है। लोग इसे Reliance Digital स्टोर्स व JioMart की ऑनलाइन वेबसाइट Jio.com से खरीद सकेंगे। हालांकि कंपनी ने GeoTag की कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा कुछ चुनिंदा पिनकोर्ड्स के लिए उपलब्ध करवाई है। JioTag सिर्फ सफेद रंग में आएगा।रिलायंस जियो का दावा है कि उसका JioTag एक साल तक का प्रभावशाली बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, यदि कोई अपना बटुआ, चाबियाँ या अन्य सामान भूल जाता है तो GeoTag अलर्ट भेजता है, और उनका सटीक स्थान बताता है। घर के अंदर 20 मीटर और बाहर 50 मीटर तक की रेंज के साथ, डिवाइस ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।डिवाइस का वजन 9.5 ग्राम व माप 3.82 x 3.82 x 0.72 सेंटीमीटर होगी

इस एप से कर सकेंगे ट्रैक
ट्रैकर का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ताओं को JioThings APP डाउनलोड करना होगा। इसे Android उपयोगकर्ताओं के लिए Google Play Store से व iOS उपयोगकर्ताओं के लिए एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...