HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जेएनयू : 24 घंटे में 11 नए संक्रमित मिले, छात्रों से हॉस्टल छोड़ने की अपील

जेएनयू : 24 घंटे में 11 नए संक्रमित मिले, छात्रों से हॉस्टल छोड़ने की अपील

दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। कुछ दिन पहले जहां यहांं 24 संक्रमित मिले थे तो वहीं 16 अप्रैल को कैंपस में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से घर लौटने व हॉस्टल खाली करने की अपील की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। कुछ दिन पहले जहां यहांं 24 संक्रमित मिले थे तो वहीं 16 अप्रैल को कैंपस में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से घर लौटने व हॉस्टल खाली करने की अपील की है।

पढ़ें :- Gold-Silver Price : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये गिरा, चांदी 300 रुपये टूटी

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि, पूरे देश में मामलों की संख्या में भारी वृद्धि चिंता करने वाली है। वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश की राजधानी दिल्ली है। संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत नई दिल्ली है। बता दें कि जेएनयू कैंपस में मार्च 2020 से अब तक 322 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वर्तमान में, जेएनयू में 64 COVID-19 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें आज 11 नए मामले 16 अप्रैल को सामने आए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...