HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Job Stability Totke : रोजगार में स्थिरता पाने के लिए ये टोटके है रामबाण, करें यह उपाय  

Job Stability Totke : रोजगार में स्थिरता पाने के लिए ये टोटके है रामबाण, करें यह उपाय  

जीवन में सफलता के लिए कठिन श्रम करने करने के बाद भी जब परिणाम नहीं प्राप्त होते तो यह दुख विषय होता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

 Job Stability  Totke : जीवन में सफलता के लिए कठिन श्रम करने करने के बाद भी जब परिणाम नहीं प्राप्त होते तो यह दुख विषय होता है। जीवन यापन के लिए कुछ न कुछ करना ही पड़ता है। ऐसे दुश्चक्र में पड़ने के बाद व्यक्ति के जीवन में निराशा छाने लगती है। सुख दुख  सभी परिस्थितियों में धन की आवश्यकता होती है। धन आगमन के लिए रोजगार में स्थिरता बहुत जरूरी होती है। जो लोग नौकरी करते है उनमें से बहुत लोग ऐसे है जिनको नौकरी जाने का भय बना रहता है।इन सब समस्याओं के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ टोटके बताए गए है।  आइये जानते है कुछ टोटकों के बारे में।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

नौकरी में स्थिरता 
नौकरी जाने का भय लगा रहने पर समां के चावल से भगवान शिव का पूजन कर ऑफिस में रख दें।

हर परेशानी से छुटकारे का उपाय
जीवन में परेशानियां पीछा नहीं छोड़ रही तो हर शनिवार भूखे को भोजन करवाएं,हर रविवार गाय को गुड़ खिलाएं।

सुख-समृद्धि 
सुख-समृद्धि की चाह रखने वाले अमावस्या या एकादशी को पीपल पर लोहे का बर्तन टांगें। लोहे के बर्तन में पानी, चीनी, घी और दूध भरे और उसे जड़ पर गिरने दें

घर का सपना 
अपना मकान सपना सबका होता है। इसके लिए रोज़ श्मशान में खोटे सिक्के फेंके, अभिलाषा अष्टक का पाठ करें।

पढ़ें :- Dattatreya Jayanti 2024 : भगवान दत्तात्रेय की जयंती कल मनाई जाएगी, जानें किस विधि विधान से करें पूजा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...