इंडिया-ए टीम तीन चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है।
नई दिल्ली। इंडिया-ए टीम तीन चार दिवसीय मैचों की सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। टीम इंडिया(Team India) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज में हिस्सा लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हो गए हैं।
ये दोनों भी इंडिया-ए(India A) टीम से जुड़ेंगे। दोनों कोलकाता में खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे। इस दौरान इन दोनों को कपिल शर्मा और जॉन अब्राहम भी मिल गए। कपिल शर्मा ने इशान और दीपक के साथ फोटो शेयर की है, जिसमें तीनों ने ही मास्क लगा रखा है। कपिल ने कैप्शन में लिखा है, ‘Any guess? इस फोटो में मेरे साथ कौन हैं?’
View this post on Instagram
पढ़ें :- BCCI Secretary Salary: नए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया को मिलेगी कितनी सैलरी? जानकर हैरान रह जाएंगे आप
वहीं दीपक चाहर ने एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके साथ कपिल शर्मा और जॉन दोनों नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपक ने लिखा, ‘जॉन भाई और कपिल पाजी आप दोनों से मिलकर काफी अच्छा लगा। अब अगले मिशन पर।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Abhishek Sharma: फ्लाइट मिस होने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा को आया गुस्सा; दिल्ली एयरपोर्ट के स्टाफ पर निकाली भड़ास