एक्ट्रेस जूही परमार टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा है। वह कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। फैंस आज भी उन्हें सीरियल ‘कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन’ के लिए याद करते हैं। इस शो ने कई साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। जूही ने ‘बिग बॉस’ के 5वें सीजन का खिताब जीता था।
Casting Couch: एक्ट्रेस जूही परमार टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा है। वह कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। फैंस आज भी उन्हें सीरियल ‘कुमकुम : एक प्यारा सा बंधन’ के लिए याद करते हैं। इस शो ने कई साल तक दर्शकों का मनोरंजन किया था। जूही ने ‘बिग बॉस’ के 5वें सीजन का खिताब जीता था।
इस बीच जूही ने इंडस्ट्री में उनके साथ हुए कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस के बारे में खुलासा किया है। जूही ने हाल ही में ‘हॉटरफ्लाई’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें समझौता करने के लिए कहा गया था। जूही ने कहा कि मैं केवल 17 साल की थीं जब मुझे इस डरावनी घटना का शिकार होना पड़ा।
एक चैनल हेड ने मुझसे एक म्यूजिक एल्बम शूट करने के लिए कहते हुए कहा कि मुझे कैमरे के सामने टू-पीस बिकिनी पहननी होगी। ये सुनकर मैंने ऑफर ठुकरा दिया। इससे चैनल हेड भड़क उठा और मेरे बोल्ड सीन्स करने से मना करने पर बोला कि अगर इंडस्ट्री में टिकना है तो कॉम्प्रोमाइज करना ही होगा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pandit Ram Narayan Sarangi Player : प्रसिद्ध सारंगी वादक पंडित राम नारायण का 96 वर्ष की आयु में हुआ निधन
तब मैंने कहा कि भले ही मुझे कोई अच्छा मौका ना मिले और घर बैठना पड़े लेकिन मैं कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगी। इसके बाद मैं उस चैनल के ऑफिस से चली गईं। मैंने घटना के 2 साल बाद सैकंड हैंड मारुति 800 खरीदी थी और जब मैंने देखा कि वो चैनल हेड अपने ऑफिस के बाहर खड़ा है तो मैंने उससे कहा कि मैंने आज तक कॉम्प्रोमाइज नहीं किया और खुशी से गुजारा कर रही हूं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई विराट के साथ अनुष्का वामिका-अकाय, फैमिली की फोटो खींचने से किया मना पैप्जराजी से बोले उधर कैमरा नहीं करने का...
जूही के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह हाल ही ‘ये मेरी फैमिली’ वेब सीरीज के तीसरे सीजन में दिखी थीं। जूही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2009 में उन्होंने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी लेकिन कुछ सालों बाद ही रिश्ता टूट गया। साल 2018 में दोनों अलग हो गए। उनकी एक बेटी समायरा है, जिसकी जूही अकेले परवरिश कर रही हैं।