HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. kali gunja ke totke : बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा,रातोंरात किस्मत बदल देता है ये टोटका

kali gunja ke totke : बुरी नजर से बचाती है काली गुंजा,रातोंरात किस्मत बदल देता है ये टोटका

जीवन में खुशियों के साथ बाधाएं भी आती है। जीवन में बाधाएं सुख चैन को छीन लेती है। हंसते खेलते घर परिवार की खुशियों पर किसी की नजर लग जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

kali gunja ke totke : जीवन में खुशियों के साथ बाधाएं भी आती है। जीवन में बाधाएं सुख चैन को छीन लेती है। हंसते खेलते घर परिवार की खुशियों पर किसी की नजर लग जाती है। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए प्राचीन ग्रंथों में अनेकों उपाय बताए गए है। ज्योतिष में काली गुंजा को खास महत्व दिया गया है। यही कारण है कि इससे जुड़े कई प्रकार के टोटके और उपाय किए जाते हैं। दरअसल काली गुंजा धन को आकर्षित करने की क्षमता रखता है। काली गुंजा को तीव्र आकर्षण, सम्मोहन और वशीकरण करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह अपना रंग बदलकर धारण करने वाले पर आने वाले संकट की सूचना भी देती है। आइये जानते है काली गुंजा के प्रयोग के बारे में।

पढ़ें :- Shani Jayanti 2024 :  शनि जयंती पर शनि देव को काली उड़द का लगाएं भोग , जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

1.यदि घर परिवार का कोई सदस्य बार-बार बीमार हो रहा हो या अक्‍सर झगड़े हो तो तवे पर 6-7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। यह उपाय हर 2 से 4 दिन में करते रहें। कुछ ही दिन में फर्क नजर आ जाएगा।

2.सिद्ध काली गुंजा की माला पहनने से समस्त प्रकार के नजर दोषों से बचा जा सकता है। इसे माला, ब्रेसलेट के रूप में पहना जा सकता है और इससे कड़ी से कड़ी नजर भी दूर हो जाती है।

3.इसके प्रभाव से कामकाज तथा व्यवसाय में आने वाली रुकावटें अपने आप समाप्त होने लगती है तथा घर में धन-धान्य की कमी कभी नहीं होती।
4.कई स्थानों पर विवाह के समय वर-वधू के हाथों में लाल गुंजा पिरोकर पहनाई जाती है जिसके कारण वर-वधू को किसी की नजर नहीं लगती।

पढ़ें :- 18 मई 2024 का राशिफल : शनि देव की इन राशियों पर बरसेगी कृपा, जानें आपका कैसे बीतेगा दिन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...