HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kangana Ranaut का Netizens को जवाब, कहा- कोई मुझे बताए 1947 में कौन सा युद्ध हुआ मै पद्मश्री वापस कर दूंगी

Kangana Ranaut का Netizens को जवाब, कहा- कोई मुझे बताए 1947 में कौन सा युद्ध हुआ मै पद्मश्री वापस कर दूंगी

कंगना रनोत ने अपनी आजादी वाले विवादित बयान पर अपना बचाव किया। इंस्टाग्राम की स्टोरी में कंगना ने अपनी पूरी बात रखी है। जिसमें कंगना ने दावा किया कि अगर वो गलत साबित हुईं तो अपना पद्मश्री खुद ही लौटा देंगी।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) के देश की आजादी को भीख में मिलने वाला बयान अब बड़े बवाल में तब्दील हो गया है। दरअसल इसी के बाद से कई Netizens इनसे पद्मश्री वापस मिलने की मांग कर रहें हैं। वहीं अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut) विवादित बयान पर अपना बचाव के लिए एक और बड़ा बयान दे डाला।

पढ़ें :- हिना खान ने कराया हॉट फोटोशूट, तस्वीरें देख फैंस बोले -बहुत हिम्मत है

दरअसल कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कंगना पर एक पोस्ट लिख कर दावा किया है कि अगर वो गलत साबित हुईं तो अपना पद्मश्री खुद ही लौटा देंगी।

Kangana Ranaut ने लिखा

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना ने एक किताब का पन्ना शेयर किया है। इस पन्ने पर अरबिंदो घोष, बाल गंगाधर तिलक और बिपिन चंद्र पाल के कोट्स हैं, जिसमें कांग्रेस को लेकर उन्होंने अपनी बात कही है।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उसी इंटरव्यू (न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू) में सब कुछ बहुत स्पष्ट रूप कहा है। 1857 में स्वतंत्रता के लिए पहली सामूहिक लड़ाई शुरू हुई। पूरी लड़ाई में सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई और वीर सावरकर जी जैसे महान लोगों ने बलिदान दिया। 1857 की लड़ाई मुझे पता है, लेकिन 1947 में कौन सा युद्ध हुआ था, मुझे पता नहीं है। अगर कोई मुझे बता सकता है तो मैं अपना पद्मश्री वापस कर दूंगी और माफी भी मांगूंगी…कृपया इसमें मेरी मदद करें।

पढ़ें :- VIDEO: महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी, पत्रकार ने कहा- इतनी सुंदर होने के बावजूद क्यों चुना संन्यास का जीवन?

उन्होंने आगे लिखा, “मैंने शहीद वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की फीचर फिल्म में काम किया है… आजादी की पहली लड़ाई 1857 पर बड़े पैमाने पर रिसर्च की थी… राष्ट्रवाद के साथ राइट विंग का भी उदय हुआ… लेकिन अचानक खत्म क्यों हो गया? और गांधी ने भगत सिंह को क्यों मरने दिया? नेताजी बोस को क्यों मारा गया और गांधी जी का सपोर्ट उन्हें कभी क्यों नहीं मिला? एक गोरे (ब्रिटिश) ने पार्टीशन की लाइन क्यों खींची? स्वतंत्रता का जश्न मनाने के बजाय भारतीयों ने एक-दूसरे को क्यों मारा? कुछ जवाब जो मैं मांग रही हूं कृपया जवाब खोजने में मेरी मदद करें।

जैसा कि इतिहास है, अंग्रेजों ने बरबादी की हद तक भारत को लूटा है। दूसरे विश्व युद्ध के दौरान गरीबी और दुश्मनी के हालात में उनका भारत में रहना भी महंगा पड़ रहा था। लेकिन, वो जानते थे कि वो सदियों के अत्याचारों की कीमत चुकाए बगैर भारत से जा नहीं पाएंगे। उन्हें भारतीयों की मदद चाहिए थी। उनकी आजाद हिंद फौज के साथ छोटी सी लड़ाई ही हमें आजादी दिला सकती थी और सुभाष चंद्र बोस देश के पहले प्रधानमंत्री होते। क्यों आजादी को कांग्रेस के कटोरे में डाला गया गया? जब राइट विंग इसे लड़कर ले सकती थी। क्या कोई ये समझाने में मदद कर सकता है।

कंगना ने आगे लिखा कि मैं परिणाम भुगतने के लिए तैयार हूं। जहां तक ​​2014 में आजादी का संबंध है, मैंने विशेष रूप से कहा था कि भौतिक आजादी हमारे पास हो सकती है, लेकिन भारत की चेतना और विवेक 2014 में मुक्त हो गए थे.. पहली बार है जब अंग्रेजी न बोलने या छोटे शहरों से आने या भारत में बनी चीजों का उपयोग करने के लिए लोग हमें शर्मिंदा नहीं कर सकते… उस एक ही इंटरव्यू में सब कुछ साफ कहा है… लेकिन जो चोर हैं, उनकी तो जलेगी। कोई बुझा नहीं सकता… जय हिंद।

पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने वीडियो शेयर बीजेपी को घेरा, कहा- 1 लाख नौकरी देने का वादा कर छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...