HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका, इस मशहूर अभिनेत्री का शव फंदे से लटका मिला

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को लगा झटका, इस मशहूर अभिनेत्री का शव फंदे से लटका मिला

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कन्नड फिल्म इंडस्ट्री को आज बड़ा झटका महशूर एक्ट्रेस जयश्री के रूप में लगा है। जयश्री का आज निधन हो गया है। उनका शव बैंगलुरू स्थित उनके आवास में फंदे से लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि जयश्री को इंडस्ट्री में काम नहीं मिलने के कारण वह काफी समय से अवसाद में थीं। उनका इलाज बैंगलुरू के संध्या किरण आश्रम में चल रहा था।

पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बता दें कि, जयश्री ने बिग बॉस कन्नड़ सीजन 3 में हिस्सा लिया या था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जयश्री को रिएलिटी शो में भाग लेने के बाद ज्यादा काम नहीं मिल रहा था, जिससे बहुत दुखी थीं। उन्होंने काम न मिलने के बातों का जिक्र अपने दोस्तों से भी किया था। इसके साथ ही दोस्त से कहा था कि वह हारा हुआ महसूस कर रहीं हैं।

कुछ दिनों पूर्व जयश्री ने अपने लाइव सेशन में कहा था कि, ‘मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं कर रही हूं। मैं सुदीप सर से भी आर्थिक मदद की उम्मीद नहीं कर रही हूं। मैं केवल अपनी मौत की उम्मीद कर रही हूं, क्योंकि मैं अवसाद से लड़ने में असमर्थ हूं। जयश्री ने अपने लाइव सेशन के आखिर में कहा था कि मैं एक हारी हुई महिला हूं, जिसे इच्छा-मृत्यु की जरूरत है। अभी मैं केवल यही उम्मीद कर रही हूं। मैं एक अच्छी लड़की नहीं हूं। प्लीज, प्लीज, प्लीज भगवान मुझे इच्छा मृत्यु दें।

 

पढ़ें :- Fateh Trailer Out : सोनू सूद फतेह हासिल करने के लिए तैयार, बोले- किरदार ईमानदार रखना, तो जनाजा शानदार निकलेगा...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...