1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Kapil Sharma Success Story: 330 करोड़ की संपत्ति रखने वाले कपिल शर्मा ने महज 500 रु से शुरू की थी कमाई

Kapil Sharma Success Story: 330 करोड़ की संपत्ति रखने वाले कपिल शर्मा ने महज 500 रु से शुरू की थी कमाई

आपने शाहरुख की फिल्म ॐ शांति ॐ का एक फेमस डायलॉग तो सुना ही होगा " जिसे आप सिद्द्त से चाहो उसे पूरी कायनात आपसे मिलाने में लग जाती है",  कुछ ऐसी ही किस्मत टीवी की दुनिया का सबसे पंसदीदा और फेमस  एक्टर कपिल शर्मा की है। कपिल आज हर घर का बहुत खास हिस्सा हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आज पूरी दुनिया में फेमस हो गया है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kapil Sharma Success Story: आपने शाहरुख की फिल्म ॐ शांति ॐ का एक फेमस डायलॉग तो सुना ही होगा ” जिसे आप सिद्द्त से चाहो उसे पूरी कायनात आपसे मिलाने में लग जाती है”,  कुछ ऐसी ही किस्मत टीवी की दुनिया के सबसे पंसदीदा और फेमस  एक्टर कपिल शर्मा की है। कपिल आज हर घर का बहुत खास हिस्सा हैं। उनका शो ‘द कपिल शर्मा शो’ आज पूरी दुनिया में फेमस हो गया है।

पढ़ें :- video: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा पहुंचे माता के दरबार, आशीर्वाद ले मंदिर में गया भजन

लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा की जिंदगी में कम उम्र में पिता का साया सिर से हट गया था। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पास अपनी बहन की शादी करने के लिए भी पैसे नहीं थे। कपिल कॉमेडी इंडस्‍ट्री का वो नाम हैं जो पॉपुलैरिटी और स्टारडम में कई बड़े सेलीब्रिटीज से कहीं आगे हैं, लेकिन उनका यहां तक सफर कई उतार चढ़ाव से भरा रहा।

कपिल के पिता की कैंसर के चलते निधन हो गया था, उस समय कपिल मात्र 22 साल के थे। जिसके बाद आर्थिक दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा। पिता की मौत के बाद पुलिस विभाग में उन्हें नौकरी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। कपिल बचपन से सिंगर बनना चाहते थे।  हालांकि बाद में वो थिएटर से जुड़े और जगह जगह प्ले करने लगे।


पिता की मौत के परिवार की जिम्मेदारियां कपिल के कंधे पर ही आ गईं थीं। पहली बार एक कॉमेडी शो के ऑडिशन से रिजेक्ट हुए, फिर उसी के तीसरे सीजन के विनर बने। इसके बाद वो सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।

PCO बूथ पर करना पड़ा काम


आपको जान कर हैरानी होगी कि कपिल शर्मा ने शुरुआती दौर में वो एक PCO बूथ पर काम किया। वहां काम करने के लिए उन्हें 500 रुपये मिलते थे। दसवीं की परीक्षा के बाद वो एक कपड़ा मिल में काम करने लगे। यहां उन्हें 900 रुपये महीना मिलते थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

हालांकि, घर से काम का कोई प्रेशर नहीं होता था, इसलिए कमाई में मिले पैसों से वो म्यूजिक सिस्टम में लगाते थे। ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान छुट्टियों के समय कपिल ने 1200 रुपये लेकर मुंबई काम की तलाश में गए थे लेकिन वहां से भी कपिल को निराशा हासिल हुई और उन्हे खाली हाथ अमृतसर वापस लौटना पड़ा।

पढ़ें :- ED in Action: Kapil Sharma के बाद Shraddha Kapoor को ED ने भेजा समन

 बने कपिल की जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

कपिल की जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट तब आया जब उन्होंने टीवी के शो ‘The Great Indian Laughter Challenge’ में हिस्सा लिया। वहां से कपिल ने लोगों का दिल जितना शुरू कर लिया था और शो के तीसरे सीजन में वो विनर बने, और प्राइज में मिले 10 लाख रुपये से उन्होंने अपनी बहन की शादी की। इसके बाद कपिल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

 कपिल की कुल नेटवर्थ

मिली जानकारी के मुताबिक कपिल की नेट वर्थ करीब 330 करोड़ रुपये है। कपिल के पास सवा करोड़ की वॉल्वो एक्स सी 90 और 1 करोड़ 20 लाख की मर्सिडीज बेंज एस350 सीडीआई है।कपिल ने 5.5 करोड़ रुपए की लग्जूरियस वैनिटी वैन खास अपने लिए बनवाई है। वहीं उन्होने 2013 में 60 लाख में रेंज रोवर इवोक खरीदी थी।    कपिल साल में 15 करोड़ रुपये तो इनकम टैक्स भरते हैं. कपिल मुंबई में जिस अपार्टमेंट में रहते हैं, उसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...